Mauganj Violence: शहीद ASI रामचरण गौतम के परिजनों को सीएम मोहन यादव ने दी एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता

मऊगंज के शहीद ASI रामचरण गौतम के परिजनों को सीएम मोहन एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता
Mauganj violence : मध्यप्रदेश। मऊगंज के शहीद ASI रामचरण गौतम (ASI Ramcharan Gautam) के परिजनों को सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी है। शहीद ASI रामचरण गौतम की पत्नी से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीएम आवास पर मुलाकात की थी। इस दौरान डीजीपी कैलाश भी मौजूद थे।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि, 'मऊगंज जिले में पदस्थ सतना जिले के निवासी अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर स्व. रामचरण गौतम जो हाल ही में कर्तव्य निर्वहन करते हुए वीर गति को प्राप्त हो गए, ऐसे वीर पुलिस अधिकारी को शहीद का दर्जा देते हुए उनकी धर्मपत्नी पुष्पादेवी जी एवं परिजनों को मुख्यमंत्री निवास भोपाल आमंत्रित कर भेंट की। इस मौके पर SBI के पुलिस सैलरी पैकेज अन्तर्गत दुर्घटना बीमा एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया।'
मऊगंज बीते दिनों हुए एक विवाद के चलते एएसआई की मौत हो गई थी। मऊगंज के एक गांव में आपसी रंजिश के चलते एक युवक को आदिवासियों ने पीट पीटकर मार दिया था। बीच बचाव करने गई पुलिस पर भी हमला किया गया था। इस दल में ASI रामचरण गौतम भी शामिल थे। आदिवासियों द्वारा किए गए हमले में एएसआई को गंभीर चोट आई थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
ASI रामचरण गौतम को शहीद बताते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक करोड़ रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की थी। इस घटना के बाद मऊगंज में एसपी - कलेक्टर समेत कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था।