MP Liquor Ban: मध्य प्रदेश के 17 शहरों में 1 अप्रैल से NO देशी-विदेशी, पूरी तरह शराबबंदी, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान
- हाइलाइट्स : नरसिंहपुर में सीएम मोहन यादव ने की है महत्वपूर्ण घोषणा।
- माहेश्वर में आयोजित कैबिनेट बैठक में लगेगी फैसले पर मोहर।
- मुख्यमंत्री के फैसले को पूर्व सीएम उमा भारती का समर्थन।
MP Liquor Ban : मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को बड़ी घोषणा की है। सीएम डॉ. यादव ने गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर में आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर घोषणा करते हुए बताया कि, मध्यप्रदेश के 17 शहरों में 1 अप्रैल से शराबबंदी लागू हो जाएगी। 17 शहर जो धार्मिक महत्त्व के हैं वहां लोगों की आस्था का ख्याल रखते हुए सरकार पूरी तरह शराबबंदी लागू करने जा रही है।
जानकारी के अनुसार 17 शहरों में पूर्ण शराबबंदी के प्रस्ताव पर कैबिनेट बैठक में मुहर लग सकती है। यह बैठक 24 जनवरी को माहेश्वर में आयोजित होने जा रही है। इसके पहले भी सीएम यादव ने घोषणा की थी कि, मध्यप्रदेश के धार्मिक नगरों में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री के इस फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी खुशी जाहिर की थी।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, 'नशे से परिवार के परिवार ख़त्म हो जाते हैं। मध्य प्रदेश के 17 शहरों में 1 अप्रैल से देशी-विदेशी सभी प्रकार की शराबबंदी होगी। यह हमारे उस संकल्प की पूर्ती करता है जिसके आधार पर हमने सरकार चलाने का निर्णय किया था।'
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, पांच साल के अंदर 2.70 हजार पद भरे जाएंगे। शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में हम लगातार काम कर रहे हैं। नरसिंहगढ़ मां नर्मदा के किनारे बसा है, महेश्वर भी नर्मदा के किनारे बसा है। देश भर में सांस्कृतिक अनुष्ठान हो रहे हैं। देवी अहिल्याबाई की बदौलत बाबा विश्वनाथ मुस्कुरा रहे हैं। हमारा भी संकल्प है जहां - जहां भगवान कृष्ण के पैर पड़े वहां - वहां धार्मिक स्थान विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा एक बड़ा निर्णय कल (24 जनवरी) माहेश्वर में लिया जाएगा। हम अपने एक - एक स्थान को धार्मिक आस्था का केंद्र बनाएंगे। समाज में नशाखोरी की आदत, इससे परिवार के परिवार नष्ट हो गए हैं। हम 17 अलग - अलग धार्मिक शहरों में पूरी शराबबंदी की घोषणा करते हैं। कोई देशी - कोई विदेशी नहीं। पूरी तरह शराबबंदी हम लागू करेंगे।
मध्यप्रदेश के इन धार्मिक शहरों में हो सकती है शराबबंदी :
उज्जैन - महाकालेश्वर मंदिर
ओंकारेश्वर - 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल
मंडला - नर्मदा के प्रसिद्ध घाट
ओरछा - रामराजा मंदिर
महेश्वर - अहिल्याबाई का प्राचीन शहर
दतिया - पीताम्बरा माई का मंदिर
मुलताई - ताप्ती नदी का उद्गम
मैहर - मां शारदा का मंदिर
बरमान घाट और मंडलेश्वर - नर्मदा नदी के प्रसिद्ध घाट
पन्ना - जुगलकिशोर भगवान का मंदिर
अमरकंटक - नर्मदा नदी का उद्गम
जबलपुर - भेड़ाघाट
नलखेड़ा - बगलामुखी माता का मंदिर
मंदसौर - पशुपतिनाथ का मंदिर
चित्रकूट - भगवान राम से जुड़ा स्थल
सलकनपुर - देवी का प्रसिद्ध मंदिर
सांची - बुद्ध स्तूप