भोपाल: दानिश कुंज फोर लेन निर्माण एजेंसी के GM के साथ मारपीट, बदमाशों ने की पत्थर से सिर कुचलने की कोशिश

दानिश कुंज फोर लेन निर्माण एजेंसी के GM के साथ मारपीट, बदमाशों ने की पत्थर से सिर कुचलने की कोशिश
X

भोपाल, मध्यप्रदेश। दानिश कुंज फोर लेन निर्माण एजेंसी के GM के साथ बदमाशों ने की मारपीट की है। बताया जा रहा है कि, मामूली विवाद के बाद बदमाशों ने GM का सिर पत्थर से कुचलने की कोशिश की है। यह मामला कोलार थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार पुल निर्माण को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान किए जाने की कोशिश की जा रही। हमलावर कौन थे यह अभी तक पता नहीं चला है। इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ बदमाश एक व्यक्ति से मारपीट करते और पत्थर से उस पर वार करते भी नजर आ रहे हैं।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बदमाश जीएम पर हमला करके फरार हो गए। थाने में GM द्वारा शिकायत की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि, पुल निर्माण को लेकर ही विवाद हुआ था। मामला आपसी संजिश का भी हो सकता है। बदमाशों द्वारा किए गए हमले के बाद जीएम को चोट भी लगी है।

Tags

Next Story