Mata Tila Dam: शिवपुरी के माता टीला बांध पर श्रद्धालुओं की नांव पलटी, सात लोग लापता, 8 का किया रेस्क्यू

शिवपुरी के माता टीला बांध पर श्रद्धालुओं की नांव पलटी, सात लोग लापता, 8 का किया रेस्क्यू
X

Mata Tila Dam :मध्य प्रदेश। शिवपुरी में खनियाधाना पुलिस स्टेशन के पास माता टीला बांध पर कल (18 मार्च) देर शाम श्रद्धालुओं को ले जा रही नाव पलट गई थी। नाव पलटने के चलते सात लोग लापता हैं।

खोज और बचाव अभियान फिर से शुरू हो गया है। अब तक 8 लोगों को बचा लिया गया है। शिवपुरी के एसपी अमन सिंह राठौर के अनुसार, तीन महिलाओं सहित सात लोग लापता हैं। आठ लोग सुरक्षित बाहर आ गए हैं।

बताया जा रहा है कि, सभी 15 श्रद्धालु रजावन गाँव के थे। ये सभी माता टीला बांध के बीचों बीच बने सिद्ध बाबा मंदिर होली की फाग में जा रहे थे। मंदिर पहुंचने से पहले ही नांव डूबने लगी। तत्परता दिखाते हुए कुछ ग्रामीणों ने लोगों को बचा लिया। लापता लोगों में तीन महिला और चार बच्चे हैं। एसडीएफ द्वारा यहां बचाव कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर कहा - "शिवपुरी जिले अंतर्गत खनियाधाना थाना क्षेत्र में माताटीला बांध के बीच में बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में फाग होली के लिए जा रहे 15 श्रद्धालुओं की नाव पलटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कुछ श्रद्धालुओं की डूबने से असामयिक मृत्यु अत्यंत ही दुखद है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।"

"जिला प्रशासन, स्थानीय नागरिको और एनडीआरफ के जवानों की मदद से आठ लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। मृतकों के निकटतम परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए है।"

Tags

Next Story