डिंडौरी ट्रिपल मर्डर केस: वायरल वीडियो पर CM ने लिया संज्ञान, मेडिकल ऑफिसर अटैच, नर्सिंग अधिकारी और आया निलंबित

वायरल वीडियो पर CM ने लिया संज्ञान, मेडिकल ऑफिसर अटैच, नर्सिंग अधिकारी और आया निलंबित
X

वायरल वीडियो पर CM ने लिया संज्ञान, मेडिकल ऑफिसर अटैच, नर्सिंग अधिकारी और आया निलंबित

डिंडौरी ट्रिपल मर्डर केस : मध्य प्रदेश। डिंडौरी ट्रिपल मर्डर केस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था। इस वीडियो में मृतक की गर्भवती पत्नी अस्पताल के उस बेड को साफ़ करती दिखाई दे रही थी जिसमें उसके पति की मौत हुई थी। इस वीडियो पर अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने एक्शन लेते हुए मेडिकल ऑफिसर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया में अटैच कर दिया है वहीं नर्सिंग अधिकारी और आया को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडोरी ने जिले में घटित आपत्तिजनक एवं अमानवीय घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरदासरी में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह को आगामी आदेश तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया में अटैच किया गया है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरदासरी में पदस्थ नर्सिंग अधिकारी राजकुमारी एवं आया छोटी बाई ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

वायरल वीडियो में दिख रही महिला का नाम रोशनी था। उसके पति रघुराजा की जमीन विवाद के चलते हत्या कर दी गई थी। यह मामला मध्यप्रदेश के डिंडौरी का था। डिंडौरी के गाड़ासरई थाना क्षेत्र में लालपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते रघुराजा समेत उनके पिता और भाई की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी।

चार आरोपी गिरफ्तार :

डिंडौरी ट्रिपल मर्डर केस (Dindori Triple Murder Case) में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में तीन आरोपी अब भी फरार हैं। मृतक परिवार के घर पर सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। दिवाली के दिन दो पक्षों में उस समय विवाद हो गया था जब एक विवादित जमीन पर धान काटी जा रही थी। विवाद इतना बढ़ गया था कि, धारदार हथियार से एक पिता और उसके दो पुत्रों की हत्या कर दी गई थी।

Tags

Next Story