पूर्व सरपंच के घर से एमडी ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़: मंदसौर में 2 करोड़ की ड्रग्स जब्त, दो गिरफ्तार

मंदसौर में 2 करोड़ की ड्रग्स जब्त, दो गिरफ्तार
X

MP News : मंदसौर जिले के आक्या कुंवरपद गांव में नारकोटिक्स विंग ने एक बड़ी कार्रवाई की जिसमें पूर्व सरपंच के घर से सवा 2 करोड़ रुपए मूल्य की एमडी ड्रग बरामद की गई। जांच में पता चला कि पूर्व सरपंच अपने घर में ही एमडी ड्रग का अवैध कारखाना चला रहा था। हालांकि छापेमारी से पहले ही वह फरार हो गया। वहीं अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

शनिवार रात नारकोटिक्स विंग ने नीमच बायपास रोड पर कार्रवाई करते हुए सुवासरा निवासी बालूसिंह पंवार (46) और ढाबला देवल निवासी कमलेश प्रजापत (34) को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 800 ग्राम सिंथेटिक ड्रग एमडी बरामद हुई। पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर टीम पूर्व सरपंच के घर तक पहुंची जहां ड्रग से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ।

पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। फरार पूर्व सरपंच की तलाश तेज कर दी गई है।

पूर्व सरपंच के घर में चल रही थी एमडी ड्रग फैक्ट्री

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि ग्राम आक्या कुंवरपद के पूर्व सरपंच दिनेश मोहेल अपने ही घर में एमडी ड्रग्स का निर्माण कर रहा था। नारकोटिक्स विंग की टीम ने जब उसके घर पर छापा मारा तो वह फरार हो गया। तलाशी के दौरान घर के पास बनी पानी की हौद से एमडी ड्रग बनाने के उपकरण और तैयार ड्रग्स बरामद की गई। मौके से 300 ग्राम एमडी जब्त की गई, जिससे कुल बरामद मात्रा 1 किलो 100 ग्राम हो गई। जब्त ड्रग्स की अनुमानित कीमत करीब 2.20 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

Tags

Next Story