Bhopal News: अंधविश्वास के चलते बेटे ने मां को पिलाया केरोसीन, इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने केस किया दर्ज

अंधविश्वास के चलते बेटे ने मां को पिलाया केरोसीन, इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने केस किया दर्ज
X

Bhopal News : मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल से अंधविश्वास का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, किसी के कहने पर एक बेटे ने अपनी लकवाग्रस्त मां को केरोसीन पिला दी। इसके चलते मां की मौत हो गई। पुलिस ने बेटे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

मृतिका का नाम मंगला बमनेरे (48 वर्षीय) हैं। उन्हें लकवे का अटैक आया था। इसके बाद उनके बेटे ने किसी के कहने पर अपनी मां को केरोसीन पिला दिया। इसके बाद मंगला बमनेरे की तबियत और बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए जब अस्पताल लेकर पहुंचे तो उनकी मौत हो गई।

Tags

Next Story