Election Commission: दो अलग-अलग राज्यों के मतदाताओं के EPIC नंबर एक जैसे होने पर चुनाव आयोग ने दी ये सफाई

दो अलग-अलग राज्यों के मतदाताओं के EPIC नंबर एक जैसे होने पर चुनाव आयोग ने दी ये सफाई
X

नई दिल्ली। बीते कुछ समय से दो अलग-अलग राज्यों के मतदाताओं के EPIC नंबर एक जैसे होने पर कई सवाल उठाए जा रहे थे। मुख्य रूप से सोशल मीडिया पर यह अहम मुद्दा बन गया था जब दो अलग - अलग नाम के लोगों का एपिक कार्ड नंबर एक - जैसा था। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग अपनी सफाई दी है।

चुनाव आयोग ने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट और मीडिया रिपोर्ट्स का संज्ञान लिया है। दो अलग-अलग राज्यों के मतदाताओं के EPIC नंबर एक जैसे होने पर मुद्दा उठाया गया था। इस संबंध में चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि, 'कुछ मतदाताओं के EPIC नंबर एक जैसे हो सकते हैं, लेकिन एक ही EPIC नंबर वाले मतदाताओं के लिए जनसांख्यिकीय विवरण, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और मतदान केंद्र सहित अन्य विवरण अलग-अलग हैं।'

चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि, 'EPIC नंबर चाहे जो भी हो, कोई भी मतदाता अपने राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर ही वोट डाल सकता है, जहाँ उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है और कहीं और नहीं।'

Tags

Next Story