MP News: EOW का एक्शन, हजारों रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया आरआई
MP News : मध्यप्रदेश। भ्रष्टाचार के खिलाफ ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामला सतना से सामने आया है जहां ईओडब्ल्यू की टीम ने आरआई को 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप किया है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ द्वारा भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
जनकारी के अनुसार, सतना के बिरसिंहपुर में पदस्थ आरआई अजय सिंह ने रमेश पांडे से चालीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। रमेश पांडे को जमीन का सीमांकन कराना था। इसके लिए आरआई ने उनसे 40 हजार रुपए की डिमांड की।
रमेश पांडे ने आरआई के खिलाफ रीवा EOW में शिकायत की। इसके बाद ईओडब्ल्यू ने जांच की और आरआई अजय सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। बताया जा रहा है कि, अजय सिंह पहले ही 26 हजार रुपए की रिश्वत ले चुका है। रिश्वत की दूसरी किश्त के लिए उसने फरियादी को बुलाया था। जैसे ही उसने रिश्वत ली तो EOW के अधिकारियों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।