भोपाल: महाकुंभ स्नान में MP कांग्रेस की गुटबाजी, उमंग सिंघार और जीतू पटवारी के अलग - अलग दौरे को लेकर BJP ने उठाए सवाल

महाकुंभ स्नान में MP कांग्रेस की गुटबाजी
X

महाकुंभ स्नान में MP कांग्रेस की गुटबाजी

भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी कांग्रेस की गुटबाजी मध्य प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बनी हुई है। पहले मीटिंग्स में वरिष्ठ नेताओं के न पहुंचने पर सवाल उठाए जाते थे अब बात महाकुंभ स्नान तक पहुंच गई है। मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी दोनों ने रविवार को महाकुंभ में डुबकी लगाई। सवाल दोनों के अलग - अलग स्नान करने पर उठाया जा रहा है।

आरोप है कि, जहां एक ओर उमंग सिंघार, हेमंत कटारे और अपने अन्य साथियों के साथ डुबकी लगाने पहुंचे वहीं जीतू पटवारी भी अपने अन्य साथियों के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाने गए हुए हैं। कांग्रेस जीतू पटवारी और उमंग सिंघार के गुट में बंट गई है इसी कारण दोनों गुटों के लोग एक ही दिन एक ही स्थान पर अलग - अलग स्नान करने गए हैं।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा - "महाकुंभ स्नान में भी जारी रही मध्यप्रदेश कांग्रेस की गुटबाजी। कांग्रेस के नये बने मध्यप्रदेश प्रभारी को जिस तरह से एक ही समय दिल्ली पहुँचने के बाद भी जीतू पटवारी और उमंग सिंघार ने एक साथ नहीं जाकर , अलग-अलग मिलकर बधाई दी थी। उसी प्रकार महाकुंभ में आज जहाँ उमंग सिंघार अपने गुट के साथ पहुचे , वही जीतू पटवारी भी अपने गुट के साथ आज ही पहुचे लेकिन दोनों ने डुबकी लगाई अलग-अलग , अपने-अपने गुट के साथ।"

नरेंद्र सलूजा ने यह भी कहा कि, "एक बात समझ नहीं आई कि उमंग सिंघार के साथ गये तो थे अप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भी , लेकिन हेमंत कटारे की डुबकी की कोई तस्वीर सामने नहीं आई। क्या उन्होंने वहाँ जाकर भी आस्था की डुबकी नहीं लगाई....?"

Tags

Next Story