Saurabh Sharma Case: ED की गिरफ्त में धनकुबेर सौरभ शर्मा और उसके साथी, क्या अब उठेगा राज से पर्दा
![ED की गिरफ्त में धनकुबेर सौरभ शर्मा और उसके साथी, क्या अब उठेगा राज से पर्दा ED की गिरफ्त में धनकुबेर सौरभ शर्मा और उसके साथी, क्या अब उठेगा राज से पर्दा](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/11/1472424--20.webp)
ED की गिरफ्त में धनकुबेर सौरभ शर्मा और उसके साथी
Saurabh Sharma Case : मध्य प्रदेश। ईडी, भोपाल जोनल कार्यालय ने सौरभ शर्मा और अन्य के मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 10 फरवरी 2025 को सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर को गिरफ्तार किया है। आरटीओ पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके साथियों ने चेक पोस्ट घोटाला कर करोड़ों रुपए की सम्पत्ति बनाई थी। लोकयुक्त के छापे में इस मामले का खुलासा हुआ था। इसके बाद ईडी ने भी मामला दर्ज किया था। अब ईडी इस मामले में अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।
पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा, चेतन गौर और शरद जायसवाल को 17 फ़रवरी तक न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया था। जानकारी के मुताबिक कोर्ट में ED के अधिकारियों ने तीनों की रिमांड नहीं मांगी थी। अब जेल में ही सौरभ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त की टीम ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने से पहले उनका मेडिकल करवाया था। इसके बाद पीछे के रास्ते से कोर्ट में पेश किया और वहीं से वापस निकले। बताया जा रहा है कि, सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में ईडी और आयकर विभाग के वकील भी थे, लेकिन किसी की तरफ से भी सौरभ शर्मा की रिमांड लेने की मांग नहीं की गई थी।