GIS Bhopal: गौतम अडानी ने किया मध्य प्रदेश में बड़ा ऐलान, 1,10,000 करोड़ रुपए से अधिक का होगा निवेश, मिलेगी इतनी नौकरियां

गौतम अडानी ने किया मध्य प्रदेश में बड़ा ऐलान, 1,10,000 करोड़ रुपए से अधिक का होगा निवेश, मिलेगी इतनी नौकरियां
X

GIS Bhopal Adani Investment in MP

GIS Bhopal Adani Investment in MP: मध्य प्रदेश। भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेर्स्ट्स समिट में अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी भी शामिल हुए। उन्होंने इस समिट में निवेश को लेकर बड़ा ऐलान किया। गौतम अडानी ने बताया कि, वे मध्य प्रदेश में 1,10,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करेंगे। इससे कई नौकरियों के अवसर लोगों को मिलेंगे।

गौतम अडानी ने कहा - "मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेना सौभाग्य की बात है। अडानी समूह को मध्य प्रदेश के साथ खड़े होने पर गर्व है। हमने पहले ही ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, विनिर्माण, रसद और कृषि व्यवसाय में 50,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है, जिससे 25,000 से अधिक नौकरियां पैदा हुई हैं।"

अडानी ने यह भी घोषणा की कि, "आज, मुझे पंप स्टोरेज, सीमेंट, खनन, स्मार्ट मीटर और थर्मल ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में 1,10,000 करोड़ रुपए से अधिक के नए निवेश की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। यह बहु-क्षेत्रीय निवेश वर्ष 2030 तक मध्य प्रदेश में 1,20,000 नौकरियां पैदा करेगा।"

बता दें कि, 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया है। इस समिट में देश - विदेश की प्रमुख हस्तियां और उद्योगपति शामिल हुए थे। इस समिट में में पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की 18 नीतियों का शुभारम्भ किया। समिट में सीएम यादव ने अगले पांच साल में बजट दोगुना करने की भी घोषणा की।

Tags

Next Story