GIS Bhopal: कांग्रेस ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को बताया नौटंकी, कहा - कागजों तक सिमटी परियोजना

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी
X

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी

GIS Bhopal : मध्य प्रदेश। डॉ. मोहन यादव की सरकार 24 और 25 फरवरी को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जाए रही है। एक ओर जहां मुख्यमंत्री का कहना है कि, भोपाल में इन्वेस्टर्स समिट को लेकर पूरी तैयारियां हो गई हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को नौटंकी बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा और यह भी लिखा कि, अधिकतर योजना बस कागजों तक सीमित हैं।

जीतू पटवारी ने पत्र में लिखा -

"प्रधानमंत्री जी, मध्य प्रदेश में बीते वर्षों में निवेश के नाम पर बड़ी-बड़ी घोषणाएं हुई। इन्स्टर समिट, रीजनल इंडस्ट्री कॉनालेय और कई मंचों पर हजारों करोड़ रुपए के एमओयू साऊन किए गए लेकिन वास्तविकता यह है कि अधिकतर परियोजनाएं कागजों में ही सिमट कर रह गई हैं।"

केंद्र सरकार कराए जांच :

"मध्य प्रदेश सरकार ने प्रचार-प्रसार में करोड़ों रुपए खर्च किए लेकिन जमीनी स्तर पर निवेश, उद्योग और रोजगार के नाम पर जनता को केवल छलावा मिला है। प्रदेश की जनता को यह जानने का हक है कि इन बड़े आयोजनों के बावजूद रोजगार और औद्योगिक विकास क्यों नहीं हो सका। मैं आपसे अपील करता हूं कि केंद्र सरकार इस मामले की स्वतंत्र जांच कराए। राज्य सरकार से श्वेत-पत्र जारी करने के लिए कहा जाए। निवेश के नाम पर प्रचार और वास्तविकता के बीच अंतर को स्पष्ट किया जाए। हम आशा करते हैं कि आपकी सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही के सिद्धांतों पर चलकर, इस मामले में उचित हस्तक्षेप करेगी।"

बता दें कि, इसके पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए समय मांगा था। उमंग सिंघार का कहना था कि, मध्य प्रदेश में लंबे समय से गड़बड़ियां चल रहीं हैं। हालांकि उमंग सिंघार या कांग्रेस के किसी नेता से पीएम मोदी के मिलने का कोई शेड्यूल नहीं जारी किया गया है।

Tags

Next Story