भोपाल: MP ATS के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला, 9 पुलिस वाले सस्पेंड, जानिए क्या है वजह
MP ATS के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला
भोपाल। मध्यप्रदेश एटीएस (MP ATS) के खिलाफ हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने मामला दर्ज किया है। हरियाणा पुलिस ने एमपी एटीएस के खिलाफ जुडिशियल जांच कर दी है। यह मामला बिहार के रहने वाले हिमांशु की मौत से जुड़ा है। गुरुग्राम के सोहना में बिल्डिंग की छत से गिरकर हिमांशु की मौत हुई थी।
जानकारी के अनुसार हिमांशु टेरर फंडिंग और साइबर क्राइम से जुड़े मामलों में शामिल 6 आरोपियों में से एक था। सोहना में होटल की छत से गिरकर उसकी मौत हो गई थी। हरियाणा पुलिस ने हिमांशु के चाचा चन्दन कुमार की शिकायत के आधार पर मध्यप्रदेश एटीएस के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।
हरियाणा पुलिस होटल के सीसीटीवी और स्टाफ के बयानों की जांच कर रही है ताकि हत्या के कारणों का पता लगाया जा सके। इस मामले को तूल पकड़ता देख एडीजी इंटेलिजेंस योगेश देशमुख ने मध्यप्रदेश एटीएस के 9 अधिकारी - कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें इन्स्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और आरक्षक भी शामिल है।
इधर एमपी एटीएस का दावा है कि, हिमांशु गैलरी से केबल पकड़कर भागने की कोशिश कर रहा था इसी दोतरण वह सिर के बल गिरा और उसकी मौत हो गई जबकि परिजनों का आरोप है कि, हिमांशु की हत्या की गई है। परिजनों का कहना है कि, हिमांशु सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। एटीएस की टीम ने उसे होटल में रखा और बालकनी से नीचे फेंक दिया। हिमांशु को हिरासत में रखने का कोई वारंट भी जारी नहीं हुआ है।