Imarti Devi Viral Video: पूर्व मंत्री इमरती देवी ने पुलिस की लगाई क्लास, इस वजह से हुआ हंगामा, नौकरी तक पहुंच गई बात
![Imarti Devi Viral Video Imarti Devi Viral Video](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/11/1472482--22.webp)
Imarti Devi Viral Video
Imarti Devi Viral Video : मध्य प्रदेश। पूर्व मंत्री और भाजपा नेता इमरती देवी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वे पुलिस कर्मचारियों को फटकार लगाती देखी गई हैं। पुलिस से वे इस कदर नाराज थीं कि, बात नौकरी तक आ गई।
इमरती देवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें वे कहती नजर आ रहीं हैं कि, 'एफआईआर दर्ज करो, तुम्हारी कोई नौकरी नहीं खाएगा।' इमरती देवी के साथ वीडियो में उनके समर्थक भी नजर आ रहे हैं जो पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की बात कह रहे हैं। इमरती देवी के समर्थकों ने तो यहां तक कह दिया कि, एफआईआर करो नहीं तो तुम यहां नहीं रह पाओगे।
मामला देहात थाना क्षेत्र का है। इमरती देवी की बहस थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश से हुई थी। दरअसल क्षेत्र के बालाजी मंदिर के पुजारी सोनू महाराज और उनके सेवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। इसके बाद लोगों ने थाना पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। लोगों ने थाने के पास हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध प्रदर्शन भी किया था।
आरोप है कि, पुलिस ने आरोपियों पर लूट की धारा नहीं बढ़ाई। इसके विरोध में कृषि उपज मंडी के बाहर प्रदर्शन हुआ। इस दौरान महाराज ने आत्मदाह का भी प्रयास किया था। इसके बाद पुलिस - प्रशासन में हड़कंप मच गया था।
जब पूर्व मंत्री इमरती देवी को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस कर्मियों को खूब खरीखोंटी सुनाई। इधर पुलिस ने सतीश, विक्की और अन्नू नाम के तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मारपीट मामले में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।