इंदौर वायरल वीडियो: "कौन है जेडओ उसमें जूते देंगे..."एसडीएम पर BJP विधायक महेंद्र हार्डिया के बिगड़े बोल
इंदौर वायरल वीडियो
Indore Viral Video : मध्यप्रदेश। BJP विधायक महेंद्र हार्डिया के बिगड़े बोल का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में भाजपा विधायक महेंद्र हार्डिया एसडीएम को खरी खोंटि सुनाते नजर आ रहे हैं। विधायक ने न केवल एसडीएम को हड़काया बल्कि अतिक्रमण हटाने आई नगर - निगम की टीम से भी भीड़ गए। फोन पर अधिकारी को धमकाते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि, "कौन है जेडओ उसमें जूते देंगे...आप कलेक्टर से बड़े हो गए हैं क्या?"
दरअसल, जंजीरवाला-मालवा मिल रोड पर प्रशासनिक अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा था। सड़क पर अतिक्रमण के चलते ट्रेफिक जाम की समस्या हो रही थी। कुछ दुकानें दो से तीन फ़ीट आगे तक बढ़ा दी गई थी। जब प्रशासन की तीन अतिक्रमण हटाने आई तो दुकानदारों ने भाजपा विधायक महेंद्र हार्डिया से शिकायत कर दी।
जब भाजपा विधायक महेंद्र हार्डिया मौके पर पहुंचे तो उन्होंने SDM प्रदीप सोनी को फोन लगाकर फटकार लगाई। बताया जा रहा है कि, विधायक हार्डिया टीम के वापस जाने के बाद पहुंचे थे। उन्होंने फोन पर कहा कि, "कलेक्टर से मेरी बात हुई थी। हम फुटपाथ खाली करा देंगे लेकिन आप तो अतिक्रमण हटा रहे हो। आप क्या कलेक्टर से बड़े हो गए हो। पूरा इंदौर अवैध है तो क्या पूरा इंदौर तोड़ दोगे। अब आकर तोड़ो मैं बैठा हूँ।"
विधायक का एडीएम से बदतमीजी करते हुए यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। कई कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा विधायक की आपत्तिजनक भाषा पर नाराजगी जताई है।