STF की बड़ी कार्रवाई: अंतर्राज्यीय गैंग का भंडाफोड़, 940 किलो गांजा, विस्फोटक और हथियार बरामद...

STF की बड़ी कार्रवाई
X

STF की बड़ी कार्रवाई

Jabalpur News in Hindi: मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों और वन्य जीव शिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के दौरान डिंडौरी जिले के पडरिया साकल गांव से 940 किलोग्राम गांजा, 52 विस्फोटक बम और आठ धारदार चाकू जब्त किए गए। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद सामग्रियों की कुल कीमत तीन करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में अहम खुलासे

स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को यह सफलता तब मिली जब महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक आरोपी को टाइगर की खाल के साथ पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसकी गैंग के कुछ सदस्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में गांजा तस्करी और वन्य जीव शिकार में सक्रिय हैं। इस जानकारी के आधार पर STF की जबलपुर इकाई ने कार्रवाई करते हुए पांच विशेष टीमों का गठन किया। 31 जनवरी से कटनी, मंडला और डिंडौरी के जंगलों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया जिसके तहत यह बड़ी बरामदगी और गिरफ्तारियां हुईं।

गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी STF

इस अभियान में डिंडौरी पुलिस और स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने भी सहयोग किया। फिलहाल टीम इस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है। अधिकारियों के अनुसार, वन्य जीव शिकार और नशा तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Tags

Next Story