MP News: पहली पोस्टिंग लेने जा रहे IPS हर्ष वर्धन की सड़क हादसे में मौत, सिंगरौली के रहने वाले थे, पिता हैं SDM

IPS Harsh Vardhan
X

IPS Harsh Vardhan

MP News : मध्यप्रदेश। सिंगरौली के रहने वाले कर्नाटक कैडर 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्ष वर्धन (IPS Harsh Vardhan) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हर्ष वर्धन अपनी पहली पोस्टिंग लेने जा रहे थे उसी समय यह हादसा हुआ। हादसा रविवार को गाड़ी का टायर फंटने के कारण हुआ था।

बताया जा रहा है कि, आईपीएस हर्ष वर्धन का एक्सीडेंट हासन जिले के पास हुआ है। ड्राइवर गाड़ी चला रहा था तभी अचानक टायर फट गया। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराई उसके बाद एक घर में जा घुसी। इस हादसे के कारण जहां ड्राइवर को हल्की चोट आई वहीं आईपीएस हर्ष वर्धन के सिर पर गहरी चोट आई थी।

हर्ष वर्धन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। डॉक्टर्स द्वारा हर्ष बर्धन को मृत घोषित कर दिया गया है।

आईपीएस हर्ष वर्धन की मौत की खबर से उनके घर में मातम का माहौल है। हर्ष वर्धन के पिता अखिलेश सिंह सिंगरौली के देवसर में एसडीएम हैं। हर्ष वर्धन का परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। पिता की नौकरी के चलते पूरा परिवार मध्यप्रदेश के रीवा में रह रहा था। हर्ष वर्धन का छोटा भाई आईआईटी छात्र है।

सीएम सिद्धारमैया ने जताया दुःख :

हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने दुःख जताते हुए कहा कि, 'हसन-मैसूर राजमार्ग की किट्टाने सीमा के पास एक भीषण दुर्घटना में परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारी हर्ष वर्धन की मृत्यु के बारे में सुनकर दुख हुआ। यह बहुत दुखद है कि जब वह आईपीएस अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने जा रहे थे तो ऐसी दुर्घटना हुई है। जब वर्षों की मेहनत रंग ला रही थी तो ऐसा नहीं होना चाहिए था। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हर्षबर्धन की आत्मा को शांति मिले। मृतक के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।'

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा :

"मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के IPS श्री हर्ष बर्धन का "कर्नाटक पुलिस अकादमी" से प्रशिक्षण समाप्त कर हसन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग के लिए लौटते समय सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। भारतीय पुलिस सेवा के एक युवा अफसर का इस तरह चले जाना निश्चित ही राष्ट्र के लिए क्षति है। शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को मोक्ष व शांति प्रदान करें।"

Tags

Next Story