Political News: क्या MP कांग्रेस में सबकुछ सही चल रहा है? कार्यकारिणी की बैठक में कई बड़े नेता गैरमौजूद, बीजेपी ने उठाए सवाल

क्या MP कांग्रेस में सबकुछ सही चल रहा है? कार्यकारिणी की बैठक में कई बड़े नेता गैरमौजूद, बीजेपी ने उठाए सवाल
X

क्या MP कोंग्रेस में सबकुछ सही चल रहा है? कार्यकारिणी की बैठक में कई बड़े नेता गैरमौजूद

मध्यप्रदेश। भोपाल में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक चल रही है लेकिन ऐसे संकेत मिल रहे हैं मानो कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है। पहले तो कई बड़े नेताओं जिनमें कमलनाथ भी शामिल है, ने बैठक से दूरी बना ली फिर बैठक के बीच में नाराज कार्यकर्ता पीसीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच गए। बैठक में बड़े नेताओं के शामिल न होने से प्रदेश अध्यक्ष की काफी किरकिरी हुई और भाजपा ने मौके का फायदा उठाकर तंज और निशाना साधना शुरू कर दिया।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी उसी बीच प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर नाराज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। नाराज कार्यकर्ताओं ने "ज़मीनी कार्यकर्ताओं को तवज्जो देना होगी....जय कांग्रेस" जैसे नारे लगाये गए।

भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने एक्स पर बैठक में कई बड़े नेताओं के शामिल न होने पर जीतू पटवारी के नेतृत्व पर प्रश्नचिन्ह लगाया। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि,

"मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रभारी जितेन्द्र सिंह के खिलाफ कांग्रेस के नेताओं का खुला विद्रोह। पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की आज की बैठक के कई वरिष्ठ सदस्य आज नदारद रहे। भोपाल और छिंदवाड़ा में चार दिन रहकर अपना जन्मदिन मनाने वाले कमलनाथ जी को अचानक से दिल्ली में काम आ गया...बैठक छोड़कर छिंदवाड़ा से दिल्ली पहुंचे।"

"कमलनाथ जी को जन्मदिन की बधाई देने छिंदवाड़ा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार को अचानक से बुखार आ गया और वे भी बैठक में नहीं मौजूद नहीं रहे। जीतू पटवारी को जन्मदिन की ट्वीट कर बधाई तक नहीं देने वाले दिग्विजय सिंह जी को भी दिल्ली में रहना है। अरुण यादव भोपाल में है लेकिन उन्हें शादी में जाना है...अजय सिंह क्षेत्र में है...कमलेश्वर पटेल , प्रवीण पाठक ,आरिफ मसूद , बाला बच्चन , हेमंत कटारे भी गच्चा देने की तैयारी में हैं। नकुलनाथ तो पहली सूची में नाम नहीं आने से ही नाराज़ है , वो भी आज की बैठक से ग़ायब...।"

बहरहाल कांग्रेस या जीतू पटवारी की ओर से इन आरोपों पर अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन कांग्रेस के बड़े नेताओं में मनमुटाव की खबर कांग्रेस कार्यकारिणी के गठन के बाद से ही चर्चा में है।

ये नेता रहे बैठक में मौजूद

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों हेतु समिति की बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, समिति के सदस्यगण पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, राज्यसभा सांसद विवेक तंखा, अशोक सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा , एनपी प्रजापति, डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधो, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह प्रभारी संजय दत्त, रणविजय सिंह, नीलांशु चतुर्वेदी, कुणाल चौधरी, भूपेंद्र मरावी, मनोज चौहान, सेवादल अध्यक्ष योगेश यादव, NSUI अध्यक्ष आशुतोष चौकसे मौजूद रहे।

Tags

Next Story