जबलपुर लोकायुक्त का एक्शन: सिवनी के सहायक आबकारी अधिकारी पवन कुमार लाखों रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप

सिवनी के सहायक आबकारी अधिकारी पवन कुमार लाखों रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप
X

जबलपुर लोकायुक्त का एक्शन

जबलपुर लोकायुक्त का एक्शन : मध्यप्रदेश। सिवनी के सहायक आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने लाखों रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। लोकायुक्त डीएसपी के अनुसार पवन कुमार झारिया ने सहायक आयुक्त शैलेश कुमार जैन के कहने पर रिश्वत ली थी।

सहायक आयुक्त शैलेश कुमार जैन की अभी तक गिरफ़्तारी नहीं हुई है। लोकायुक्त टीम को पवन कुमार झारिया ने कहा है कि, सहायक आयुक्त शैलेश कुमार जैन के कहने पर वे रिश्वत के पैसे लेने आए थे।

सिवनी के मंडला रोड स्थित शराब के वेयर हाउस में सहायक आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को रिश्वत लेते ट्रेप किया गया है। पवन कुमार झारिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार 9 शराब की दुकानों का संचालन करने वाले राकेश कुमार से सहायक आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया और सहायक आयुक्त शैलेश कुमार जैन ने शराब के ठेके के संचालन के लिए 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की गई।

भोपाल लोकायुक्त का रिश्वतखोरी के खिलाफ एक्शन जारी है। भोपाल लोकायुक्त ने नगर पालिका इंजीनियर सुरेश वर्मा को रिश्वत लेते ट्रेप किया है। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल के समक्ष उपस्थित होकर शिकायतकर्ता सुरेश सिंह दांगी ने बताया था कि, अतिक्रमण प्रभारी रमेश वर्मा इंजीनियर नगर पालिका सीहोर द्वारा उससे रिश्वत की मांग की जा रही है।

लोकायुक्त की टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया। शिकायत सत्यापन के दौरान अतिक्रमण प्रभारी रमेश वर्मा इंजीनियर नगर पालिका सीहोर द्वारा रिश्वत के रूप में 70,000 रुपए की मांग की गई। यह रिश्वत बिना अनुमति मकान बनाने में NOC के लिए की गई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

धार जिले की जनपद पंचायत का लेखापाल 40 हजार रिश्वत लेते धराया

MP Lokayukta Action : धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में लोकायुक्त ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। जिले के गंधवानी जनपद पंचायत के लेखपाल मनोज कुमार बैरागी को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त को लेखपाल मनोज की शिकायत मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Tags

Next Story