जबलपुर: ट्रैवलर और ट्रक के बीच भिड़ंत, महाकुंभ से लौट रहे सात लोगों की मौत

ट्रैवलर और ट्रक के बीच भिड़ंत, महाकुंभ से लौट रहे सात लोगों की मौत
X

Jabalpur, Sihora Accident : मध्य प्रदेश। जबलपुर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। ट्रैवलर और ट्रक के बीच भिड़ंत से सात लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, सिहोरा में यह हादसा हुआ है। ट्रैवलर में सवार लोग आंध्रप्रदेश के थे। सभी महाकुंभ से लौट रहे थे।

हादसा नेशनल हाइवे 7 पर सिहोरा के पास हुआ है। ट्रैवलर में सवार सभी आंध्र प्रदेश से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। प्रयागराज से लौटते समय ही यह हादसा हुआ जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि, ट्रक (MP 20 ZL 9105) जबलपुर से कटनी जा रहा था। मंगलवार सुबह सिहोरा के मोहला बरगी गांव के पास ट्रक का टायर फट गया। इसके बाद एक कार को टक्कर मारते हुए ट्रक रॉंग साइड पर चला गया। इसी दौरान सड़क पर ट्रैवलर (AP 29 W 1525) आ गई और दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई। मौके पर जहां सात लोगों की मौत हुई वहीं गंभीर रूप से घायल लोग अस्पताल में भर्ती किए गए हैं।

हादसा इतना भीषण था कि, ट्रैवलर और ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एक्सीडेंट के कुछ देर तक रास्ते पर जाम लगा रहा। स्ताहनीय लोगों द्वारा सूचित किए जाने पर पुलिस - प्रशासन मौके पर पहुंचा।

इस हादसे पर मुख्यमंत्री यादव ने कहा - जबलपुर जिले के सिहोरा में नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर प्रयागराज से वापस आ रही ट्रैवलर और ट्रक की भीषण सड़क दुर्घटना में आंध्रप्रदेश राज्य के तीर्थयात्रियों की असामयिक मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत ही दुखद है, मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि घायलों का समुचित उपचार एवं सभी मृतकों के परिजनों से संपर्क कर पार्थिव देह को पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Tags

Next Story