MP News: GIS को लेकर जीतू पटवारी ने सरकार से पूछे सवाल, कहा - निवेश से पहले हो गया 15 करोड़ से अधिक खर्च

GIS को लेकर जीतू पटवारी ने सरकार से पूछे सवाल
X

GIS को लेकर जीतू पटवारी ने सरकार से पूछे सवाल

MP News : मध्यप्रदेश। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। बीते दिनों जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में इन्वेस्टर्स समिट की उपलब्धि गिनाई तो कई कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर सवालों की बौछार कर दी। रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा - 'जिनके पास पहले से जमीन थी उन्हें दोबारा जमीन आबंटन कर दी गई।'

जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा -

'दो साल पहले इंदौर में हुई ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 281 उद्योग ऐसे थे, जिन्हें 77 लाख वर्गमीटर जमीन का आवंटित की गई, लेकिन उन्होंने काम ही शुरू नहीं किया! जिन उद्योगों के पास पहले से जमीन थी, इंदौर में उन्हें दोबारा जमीन दे दी गई।'

'मार्च 2024 में उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हुई, जिसमें 26 निवेश प्रस्ताव आए, लेकिन इनमें से 16 निवेशक जनवरी 2023 में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट इंदौर में भी थे।'

'इंदौर में निवेशकों ने 9 संभागों में उद्योग लगाने के लिए सरकार ने जमीन तो आवंटित कर दी, लेकिन 77, 81, 483 वर्ग मीटर जमीन पर अब तक काम का अता-पता नहीं है।'

'निवेश तो हुआ नहीं लेकिन सरकारी खर्च का हाल देखिए। इस समिट में 15 करोड़ 65 लाख रुपए का भुगतान राज्य सरकार की ओर से सीआईआई के लिए किया गया।'

'उज्जैन कॉन्क्लेव के लिए भी 5 करोड़ 47 लाख रुपए अग्रिम दिए गए थे! सरकारी खर्च की लग्जरी देखिए! मुख्यमंत्री के गृह नगर में प्रत्येक व्यक्ति को 250 रुपए की चाय पिलाई गई।'

Tags

Next Story