MP News: सौरभ शर्मा की नियुक्ति पर सियासत, जीतू पटवारी ने नोटशीट शेयर कर भूपेंद्र सिंह से पूछा - कब ले रहे हैं संन्यास?

सौरभ शर्मा की नियुक्ति पर सियासत, जीतू पटवारी ने नोटशीट शेयर कर भूपेंद्र सिंह से पूछा - कब ले रहे हैं संन्यास?
X

RTO Former Constable Saurabh Sharma Appointment Controversy : मध्यप्रदेश। पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की नियुक्ति को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मामले से जुड़ी एक नोटशीट शेयर की। इस नोटशीट पर तत्कालीन परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह के हस्ताक्षर थे। नोटशीट शेयर कर जीतू पटवारी ने पूछा कि, भूपेंद्र सिंह राजनीति से कब सन्यास लेंगे।

जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा, "पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा था, "अगर मैंने सौरभ शर्मा की नियुक्ति से संबंधित नोटशीट लिखी हो, तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा!" नोटशीट पब्लिक डोमेन में है, तो पूछा जाना चाहिए कि "सौरभ-समर्थक" कब संन्यास ले रहे हैं? वैसे यह परिवहन विभाग में हुई 2000 करोड़ से ज्यादा की कलंक-कथा का "अर्ध-सत्य" है! जब तक सौरभ का आर्थिक-दोहन करने वाली सफेदपोश 'शख्सियतों' का चेहरा खरोंचा नहीं जाएगा, 'संगठित अपराध' व 'सामूहिक डकैती' का पूरा हिसाब सामने नहीं आ पाएगा!"

इसके पहले उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भोपाल में के प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भूपेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ दस्तावेज दिखाते हुए कटारे ने दावा किया था कि, सौरभ शर्मा भूपेंद्र सिंह के परिवहन मंत्री रहते हुए फलाफूला। वह अपने कार्यकाल में मालथोन नाके पर पदस्थ रहा। यह नाका भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

हेमंत कटारे ने यह भी कहा था कि, पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और भूपेंद्र सिंह के बीच राजेंद्र सेंगर के जरिए लेना देना होता था। सौरभ का टैलेंट देखते हुए भूपेंन्द्र सिंह ने उनकी नियोक्ति करवाई थी। उन्होंने कागज दिखाने की बात कही थी। मैं सबूत दिखा रहा हूँ। भूपेंद्र सिंह मानहानि नोटिस खेलना बंद करें।

Tags

Next Story