जहां अमिताभ बच्चन को निर्माण की अनुमति नहीं वहां करप्शन की शूटिंग: पटवारी ने X पर शेयर किए जमीन के कागज, डिप्टी CM के बेटे समेत कई नेताओं - अधिकारियों के नाम
मध्यप्रदेश। आयकर विभाग द्वारा राजेश शर्मा के ठिकानों पर की गई छापेमारी के बाद सियासी पारा हाई है। राजेश शर्मा की त्रिशुल कंस्ट्रक्शन और कुणाल बिल्डर्स के सेन्ट्रल पार्क प्रोजेक्ट में कई रसूखदारों की जमीनें हैं। इससे जुड़ी एक सूची रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जारी की। इस सूची के अनुसार डिप्टी CM के बेटे समेत कई नेताओं अधिकारियों ने इस प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट किया है।
जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा, मध्य प्रदेश में अब भाजपाई भ्रष्टाचार का कद महानायक से भी ऊंचा हो गया है! जहां खुद अमिताभ बच्चन जी को निर्माण की अनुमति नहीं मिली, वहां करप्शन की शूटिंग हो गई है! भोपाल के सेंट्रल पार्क में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बेटों, पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह और भाजपा विधायक सुदेश राय, कई बड़े अफसरों की भी जमीन है! मुख्यमंत्री सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है, यह तथ्य बार-बार स्थापित होता जा रहा है! इसीलिए, मैं बार-बार लगातार दोहरा भी रहा हूं - यह "पर्ची" बहुत महंगी है!
ट्वीट के साथ ही जीतू पटवारी ने दो कागजों की तस्वीर भी शेयर की। दावा किया जा रहा है कि, सेन्ट्रल पार्क प्रोजेक्ट में डिप्टी सीएम के बेटे और कई सरकारी अधिकारियों ने इन्वेस्ट किया है। इसके पहले पूर्व सीएस इकबाल सिंह बैंस और उनकी पत्नी के नाम कुछ संपत्तियों की जानकारी भी सामने आई थी।