Haryana CM: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, हरियाणा में विधायक दल के नेता के लिए बनाया पर्यवेक्षक

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, हरियाणा में विधायक दल के नेता के लिए बनाया पर्यवेक्षक
X
हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने हैट्रिक लगाई है l अब जल्द ही सीएम को शपथ ग्रहण कराया जाएगा l

Haryana CM: बीजेपी ने इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की है l जीत के बाद अब हरियाणा में नए मुख्यमंत्री को शपथ दिलाने की तैयारी शुरू हो गई है l बीजेपी पार्टी ने हरियाणा में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्ति किया है l इस बात की आधिकारिक घोषणा भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया है l आपको बता दे कि हरियाणा में बीजेपी ने इस बार लगातार तीसरी जीत दर्ज की है l

सरकार बनाने की कवायद हुई तेज

हरियाणा में इस बार बीजेपी ने बम्पर जीत हासिल की है l हरियाणा की 90 विधानसभा सीट में से बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार करके 48 सीटें अपने नाम की है l वहीं कॉंग्रेस के खाते में 37 सीटें ही आई है l इस जीत के बाद हरियाणा में नई सरकार बनाने की तैयारी तेज हो गई है l इसी कड़ी में भाजपा नेतृत्व ने हरियाणा में विधायक दल के नेता के चयन के लिए गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है l


नायाब सिंह सैनी फिर बनेंगे मुख्यमंत्री

हरियाणा में वर्तमान मुख्यमंत्री के तौर पर नायाब सिंह सैनी सत्ता चला रहे हैं l और इस बार का विधानसभा चुनाव भी उन्हीं के देख रेख में लड़ा गया था l हरियाणा में चुनाव से पहले प्रचार के दौरान पार्टी की तरफ़ से यह घोषणा कर दी गई थी कि जीत के बाद नायाब सिंह सैनी ही सीएम बनेंगे l इसीलिए नए सीएम के तौर पर एक बार फिर नायाब सिंह सैनी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे l

Tags

Next Story