दमोह में बड़ा हादसा: सोन नदी के पुल के पास बस पलटी, 9 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर

दमोह में बड़ा हादसा
X

दमोह में बड़ा हादसा 

मध्यप्रदेश। दमोह में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सोन नदी के पास एक यात्री बस पलट गई जिससे चलते 9 यात्री घायल हो गए। इनका अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि, दो यात्रियों की हालत नाजुक है।

यह हादसा सोमवार सुबह दमोह के नोहटा थाना क्षेत्र में सोन नदी के पुल के पास हुआ है। बस में 17 यात्री सवार थे। दो गंभीर रूप से घायल लोगों को जबलपुर रेफर कर दिया गया है।

एएसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि, सिवनी के लखनादौन से तीर्थ यात्रा के लिए मिनी ट्रैवल्स बस मथुरा जा रही थी। सुबह बस पलट गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। जो गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें जबलपुर रेफर किया है।

उज्जैन में भी हुआ हादसा :

दमोह के अलावा उज्जैन से भी एक्सीडेंट का मामला सामने आया था। बीती रात यहां एक एसयूवी पेड़ से टकरा गई थी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। एसयूवी में सवार दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए थे। हादसा उस समय हुआ जब ये लोग नागदा से मक्सी जा रहे थे।

Tags

Next Story