Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा मामले में परिवहन विभाग के कई अधिकारी शामिल! हेमंत कटारे बोले - धन कहां से आया? सदन तक गूंजेगा सवाल

Sourabh Sharma Case
X

Sourabh Sharma Case 

Saurabh Sharma Case : मध्य प्रदेश। पूर्व RTO आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में विपक्ष सरकारा पर हमलावर है। एक ओर भोपाल के मेंडोरी जंगल में मिले सोने, चांदी और कैश अब सरकार के खजाने में भेजने की तैयारी चल रही है वहीं दूसरी ओर विपक्ष द्वारा लगातार मामले की जांच पर सवाल उठाए जा रहे हैं। रविवार को उप नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, "सौरभ शर्मा मामले में परिवहन विभाग के कई अधिकारी शामिल हैं। धन कहां से आया?"

उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा - "परिवहन घोटाले की परतें अब खुलने लगी हैं! मेरे पास पुख्ता जानकारी है कि परिवहन विभाग के कई अधिकारियों और आर.टी.आई/आर.टी.ओ. ने बिना अनुमति या फर्जी अनुमति के विदेश यात्राएँ कीं। दुबई और आसपास के देशों में इन अधिकारियों का आना-जाना किस मकसद से हुआ? किसने सौरभ शर्मा को वहाँ स्थापित करने में मदद की?"

"सबसे बड़ा सवाल यह है कि सरकारी नौकरी में रहते हुए इतनी बेहिसाब संपत्ति कैसे अर्जित की गई? बच्चे अमेरिका में पढ़ रहे हैं, खुद विदेशी दौरों का आनंद ले रहे हैं, और जनता को जवाबदेही से वंचित किया जा रहा है।"

"अब इन सवालों के जवाब देने का वक्त आ गया है! जनता जानना चाहती है—यह धन कहां से आया? कौन से भ्रष्टाचार के रास्तों से विदेशों में निवेश किया गया? जवाब देना होगा, और अगर जवाब नहीं दिया गया, तो सवाल सड़क से सदन तक गूंजेगा! जवाबदेही तय होगी और भ्रष्टाचार की हर परत बेनकाब होगी!"

बता दें कि, भोपाल में मिला सोना, चांदी और कैश किसका है यह बात अब तक सामने नहीं आई है। तीन जांच एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं लेकिन किसी को भी इस सवाल का जवाब नहीं मिला है। सौरभ शर्मा और उसके साथियों ने पूछताछ में कुछ भी नहीं बताया है। ऐसे में 52 किलो सोना और जब्त की गई अन्य समपत्ति सरकार खजाने में जा सकती है। इसे लेकर आयकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।

Tags

Next Story