महू: राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ उपेंद्र द्विवेदी कार्यक्रम में हुए शामिल, कहा - यह पुण्य भूमि से कम नहीं

राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ उपेंद्र द्विवेदी कार्यक्रम में हुए शामिल, कहा - यह पुण्य भूमि से कम नहीं
X

महू : राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ उपेंद्र द्विवेदी कार्यक्रम में हुए शामिल

महू, मध्यप्रदेश। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ उपेंद्र द्विवेदी रविवार को मध्यप्रदेश के महू में आर्मी संस्थानों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी की महू स्थित जन्म स्थली के दर्शन किए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विज़िटर्स बुक में भी बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर को याद करते हुए विशेष संदेश लिखा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा -

संविधान की रचना में योगदान के साथ-साथ स्वाधीन भारत की संस्थाओं के निर्माण में बाबा साहेब की भूमिका अतुलनीय रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने बाबासाहेब से जुड़े स्थानों को ‘पंच तीर्थ’ के रूप में विकसित करने का महती काम किया है। बाबा साहेब का योगदान भारत की आने वाली पीढ़ियाँ याद रखेंगी। जय भीम!

युवा और मज़बूत कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। युवाओं को एक तरफ तो, हमारी सीमाओं का भार संभालना है, वहीं दूसरी तरफ, विकसित भारत के निर्माण की नींव भी रखनी है। मुझे विश्वास है कि, लोहे के समान युवाओं के ये मजबूत कंधे, इस राष्ट्र के निर्माण का भार, बेहद आसानी से वहन करेंगे।

महू का यह क्षेत्र अनेक कारणों से ऐतिहासिक महत्व रखताहै। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जन्म स्थान होने के कारण, यह क्षेत्र हम सबके लिए, किसी पुण्य भूमि से कम नहीं है। उनके जन्म स्थान होने के अलावा भी, यह क्षेत्र कई कारणों से महत्वपूर्ण है। इस कैंटोनमेंट को स्थापित हुए, करीब 200 वर्षों से भी ज्यादा का समय हो चुका है। इतने लंबे कालखंड से ही, महू कैंटोनमेंट लगातार, हमारी आर्म्ड फ़ोर्स का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना हुआ है।

महू में एक लंबे समय से आर्मी वॉर कॉलेज, इन्फेंट्री स्कूल और मिलिट्री कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग भी लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अपनी स्थापना के समय से ही, ये संस्थान भारतीय सेनाओं के ऑफिसर्स और जवानों को, मिलिट्री स्ट्रेटेजीज और युद्ध कौशल में पारंगत बना रहे है।

मुझे सबसे ज्यादा अपील करती है, वह है कर्म के प्रति आपकी निष्ठा। जिस प्रकार से आप, हर चीज से ऊपर उठकर, केवल राष्ट्र सेवा को ही अपना कर्म मानकर, निरंतर लगे हुए हैं, शायद इसी को निष्काम कर्म कहा गया है। आपका यह निष्काम कर्म ही है, जिसने हमारी सेना को एक अलग ही मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मध्य प्रदेश के महू में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मारक पर विजिटर्स बुक पर संदेश

Tags

Next Story