Morena Viral Video: मुरैना रेत माफिया के वायरल वीडियो पर मंत्री कारण सिंह वर्मा बोले - कलेक्टर से जानकारी लेकर एक्शन लूंगा

Morena Viral Video
X

Morena Viral Video

Morena Sand Mafia Viral Video : मध्य प्रदेश। मुरैना में रेत माफिया का एक वीडियो चर्चा का विषय बन गया है। वायरल वीडियो में रेत माफिया वन अमले से जबरदस्ती जब्त किया गया ट्रैक्टर छुड़ाकर भागता नजर आ रहा है। इस मामले पर जब मंत्री कारण सिंह वर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, 'कलेक्टर से जानकारी लेकर उचित एक्शन लूंगा।'

मेरे लग गई तो गोली मार दूंगा एक-एक को..यह कहते हुए एक व्यक्ति अपना ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गया। बताया जा रहा है कि, अंबाह वन रेंज के अधिकारी वीर कुमार तिर्की एसएएफ के दो जवानों और स्टाफ के साथ गश्त करने मुरैना गए थे। अंबाह से लौटते समय उन्हें एक ट्रैक्टर चंबल नदी से रेत निकालती दिखाई दी। जब वन विभाग की टीम ने ड्राइवर को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने ट्रॉली पलटा दी। वन विभाग ने ट्रैक्टर - ट्रॉली जब्त कर ली। इसके बाद चालक फरार हो गया। इसके बाद वन विभाग ने ट्रैक्टर जब्त कर एक्शन लिया।

वन विभाग द्वारा ट्रैक्टर जब्त किए जाने के बाद 9 अज्ञात बदमाश तीन बाइक पर आए और ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए। इस दौरान इन बदमाशों ने पुलिस से गाली गलौज भी की। जब वन कर्मियों ने ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने धमकी दी - 'मेरे लग गई तो गोली मार दूंगा एक-एक को...' यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

रेत माफियों के इस वीडियो पर प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा ने सख्त एक्शन लेने की बात कही है।

Tags

Next Story