MP विधानसभा शीतकालीन सत्र: चाय की केतली लेकर पहुंचे विपक्ष के नेता उमंग सिंघार, कहा - युवा चाय बेचेंगे
MP विधानसभा शीतकालीन सत्र
MP Assembly Winter Session : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र तीसरे दिन जारी है। कांग्रेस ने तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन किया। पहले दिन खाद की बोरी, दूसरे दिन खाली कटोरा और अब तीसरे दिन मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए विधानसभा परिसर में चाय की केतली लेकर पहुंचे। उन्होंने क्या कहा, यहां पढ़ें।
उमंग सिंघार ने कहा, "प्रदेश में युवा बेरोजगार हैं। वे अपनी रोजी-रोटी के लिए क्या करेंगे? उन्हें मजबूरी में चाय बेचनी पड़ेगी। मैं कहना चाहता हूं कि भाजपा ने युवाओं को 2 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन सरकार वह क्यों नहीं दे पा रही है? डॉक्टर, एसआई, शिक्षकों की भर्ती नहीं हो रही है। सरकार बताए कि वह क्या कर रही है?"
"मध्यप्रदेश सरकार युवाओं के हाथ में रोजगार छोड़, चाय की केतली पकड़ा रही है। सरकार ने 2 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन प्रदेश का युवा आज भेड़-बकरी चराने, चाय बेचने और पकौड़े तलने जैसे कामों के लिए छोड़ दिया गया है। क्या यही है इस सरकार का युवाओं के लिए भविष्य?"
शराब घोटाले का आरोप :
शराब घोटाले को लेकर भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक शराब की बोतलों की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे। उज्जैन से विधायक महेश परमार ने कहा, ''मध्य प्रदेश के हर जिले में ऐसा हो रहा है। मैं कहना चाहता हूं कि यहां का घोटाला दिल्ली के शराब घोटाले से भी बड़ा है। कल्पना कीजिए, एक साल में एक भ्रष्ट अधिकारी के नियंत्रण में अकेले इंदौर में कितना बड़ा घोटाला हुआ। 20 साल में पूरे मध्यप्रदेश में एक लाख करोड़ से ज्यादा का घोटाला हुआ है।''