MP सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो टीम पर हमला: 911 KG डोडा पकड़ाया, कुछ महीने पहले मंत्री ने कहा था राजस्थान से होती है सप्लाई

911 KG डोडा पकड़ाया,  कुछ महीने पहले मंत्री ने कहा था राजस्थान से होती है सप्लाई
X

MP सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो टीम पर हमला

नीमच। मध्यप्रदेश की सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो टीम पर कोटा (राजस्थान) में हमला किया गया था। इस घटना का वीडियो रविवार को सामने आया है। वीडियो में डोडा तस्करों ने नारकोटिक्स टीम की गाड़ी में टक्कर मारी उसके बाद फिल्मी अंदाज में भागने का प्रयास किया। सतर्क अधिकारियों ने भी आरोपियों का पीछा कर 2 तस्कर पकड़ेहैं। इनके पास से 911 KG डोडा मिला है। गौरतलब है कि, कुछ महीने पहले ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राजस्थान से मादक पदार्थ की तस्करी किए जाने की बात भरे मंच से मुख्यमंत्री के सामने कही थी।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश और राजस्थान में नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एमपी नारकोटिक्स विभाग अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में इनपुट प्राप्त हुआ था। इनपुट के आधार पर 29 नवंबर को एमपी नारकोटिक डिप्टी कमिश्नर डॉ. संजय कुमार मीणा के निर्देशन में एक टीम को रवाना किया गया। बताया गया है कि, जावरा सेल के अधिकारियों ने इनपुट के आधार पर चित्तौड़गढ़-बारां राजमार्ग पर कोटा हैंगिंग ब्रिज (राजस्थान) के पास नयागांव टोल पर एक पिकअप वाहन को ट्रेस किया।

पकड़े जाने के डर से ड्राइवर ने टीम पर जानलेवा हमला किया। जैसे - तैसे अधिकारियों ने पिकअप वाहन को रोका और तलाशी ली। तलाशी में वाहन से 911.540 किलोग्राम के कुल 45 बैग पोस्त भूसा के भरे मिले। जिस वाहन से ये नशीले पदार्थ जब्त किए गए वह राजस्थान में रजिस्टर है।

पूछताछ करने पर पता चला कि, तस्कर मध्यप्रदेश के मनासा से यह ड्रग्स की खेप बीकानेर राजस्थान लेकर जा रहे थे। भागने की फिराक में तस्करों ने जांच अधिकारियों की गाड़ी टक्कर तो मारी ही साथ ही साथ एक अन्य व्यक्ति की गाड़ी भी पीछे से ठोक दी जिससे वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ड्रग तस्करों ने भागने की भी कोशिश की लेकिन अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था -

इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंच पर बैठे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से कहा था कि, "आपके निर्देशों के बाद पुलिस ने बहुत अच्छी कार्रवाई की है। हमें इस कार्रवाई से संतोष है लेकिन संतुष्टि नहीं है। इसका कारण यह है कि, हम चोर तक तो पहुंच गए हैं लेकिन चोर की मां तक नहीं पहुंच पाए हैं। मैं खुले मंच से कह रहा हूँ कि, पूरा ड्रग्स प्रतापगढ़ से आता है। इसमें भोपाल के अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ेगा। मध्यप्रदेश पुलिस को राजस्थान की पुलिस से सम्पर्क करके एक्शन ले।"

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से खुले मंच पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, मुझे तो वहां के आरोपियों के नाम भी पता लग गए हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, इन आरोपियों को पकड़कर जेल में डाला जाना चाहिए जिससे मध्यप्रदेश के युवाओं को नशे से बचाया जा सके।

Tags

Next Story