MP High Court: एमपी की NEET PG मेरिट लिस्ट रद्द, हाई कोर्ट ने लिया फैसला, जानें
MP's NEET PG merit list canceled
MP's NEET PG merit list :मप्र हाईकोर्ट ने प्रदेश की नीट पीजी मेरिट लिस्ट निरस्त कर दी है। साथ ही सामान्यीकृत अंकों के आधार पर प्रोत्साहन अंक देने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि एमडी-एमएस कोर्स में प्रवेश के लिए नीट पीजी काउंसलिंग में मध्यप्रदेश के पंजीकृत अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार करने में दूसरी बार सामान्यीकरण प्रक्रिया अपनाने को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
वहीं, हाईकोर्ट के जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिवीजन बेंच ने नीट पीजी काउंसलिंग में प्रदेश के पंजीकृत अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट निरस्त करने के निर्देश जारी किए हैं। डिवीजन बेंच ने अपने आदेश में नेशनल मेडिकल एग्जामिनेशन बोर्ड को निर्देश दिए हैं कि वह प्रदेश के इन सर्विस अभ्यर्थियों की नई सूची तैयार करे। सूची तैयार करते समय उन अभ्यर्थियों को उनके रॉक मार्क्स के आधार पर नहीं बल्कि प्रोत्साहन अंकों के आधार पर प्रोत्साहन अंक दिए जाएं। बता दें कि डिवीजन बेंच ने सामान्यीकृत अंकों के आधार पर प्रोत्साहन अंक देकर इसे नए तरीके से तैयार करने के आदेश जारी किए हैं।
वहीं रीवा के डॉ. अभिषेक शुक्ला व अन्य की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए नीट की नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाकर मेरिट सूची तैयार की गई थी। राज्य शासन ने प्रदेश के पंजीकृत अभ्यर्थियों की मेरिट सूची तैयार करने में दूसरी बार नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई है, जिसके कारण नीट की मेरिट सूची में अच्छी रेटिंग होने के बावजूद प्रदेश की मेरिट सूची में उनका स्थान नीचे चला गया। याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया कि प्रथम राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग व च्वाइस लॉकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 24 नवंबर रात 12 बजे तक चलेगी, जिसका परिणाम 26 नवंबर को घोषित होना है। प्रवेश प्रक्रिया में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, प्रथम राउंड का परिणाम घोषित करने पर रोक लगाई जाए।