MP News: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 8600 करोड़ रुपए का डोडाचूरा, MD, स्मैक और गांजा नष्ट
प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 8600 करोड़ रुपए का डोडाचूरा, MD, स्मैक और गांजा नष्ट
MP News : मध्यप्रदेश। केंद्र के ड्रैग डिस्पोजल पखवाड़े के तहत उज्जैन में 8600 करोड़ रुपए का डोडाचूरा, MD, स्मैक और गांजा नष्ट कर दिया गया है। यह कार्रवाई उज्जैन संभाग में की गई है। नष्ट की गई ड्रग कुल 78 टन थी।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के अलग - अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त ड्रग्स को नष्ट किया गया है। आदित्य बिड़ला सीमेंट फैक्ट्री खोर संयंत्र में ड्रग्स को नष्ट किया गया है।
बताया जा रहा है कि, सबसे ज्यादा मादक पदार्थ रतलाम रेंज के नीमच और मंदसौर से जब्त किया गया था। नष्ट किए गए ड्रग्स में डोडाचूरा की मात्रा अधिक थी। एमडी की मात्रा कम थी। पुलिस द्वारा जब्त की गई अफीम को अल्कलॉइड प्लांट में जमा किया गया है। वहीं उसे नष्ट किया जाएगा।
मादक पदार्थ को नष्ट करते समय उज्जैन जोन के आईजी उमेश जोगा, डीआईजी मनोज कुमार सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन, एसपी नीमच अंकित जायसवाल और अन्य अधिकारी मौजूद थे।