MP News: कांग्रेस अब सरदार पटेल के रास्ते पर? मोहन यादव का तंज - देर आये, दुरस्त आए

कांग्रेस अब सरदार पटेल के रास्ते पर? मोहन यादव का तंज - देर आये, दुरस्त आए
X

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वह अब सरदार पटेल के सिद्धांतों पर चलने की बात कर रही है। 'देर आये, दुरस्त आए'

MP News : मध्यप्रदेश। कांग्रेस अब सरदार पटेल के सिद्धांतों पर चलेगी...जब यह सवाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से पूछा गया तो उन्होंने हस्ते हुए कांग्रेस पर कस दिया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने इंदौर विमानतल पर कहा कि, "चलिये देर आये, दुरस्त आये , कांग्रेस को अब समझ में आ रही है।"

सीएम ने कहा, "सरदार वल्लभभाई पटेल ने तो इस देश की आजादी के संघर्ष के साथ-साथ हमारे पहले ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर का जीर्णोधार करते हुए , अतीत में राहुल गांधी के पूर्वज नेहरू जी को इसके लोकार्पण के लिए आमंत्रित किया था और उन्होंने मना कर दिया था। दुर्भाग्य से कहना पड़ रहा है कि आज भी वह राम मंदिर के दर्शन करने से बच रहे हैं।

वोटो के लिए आप कुछ भी कहो लेकिन जनता आपको देख रही है, जनता आपको मांफ नहीं करती है , जब आप वर्ग विशेष के वोटो के चक्कर में बहुसंख्यक वर्ग के साथ लगातार अन्याय करते हो। हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ -सबका विकास - सबका विश्वास और सबका प्रयास के आधार पर हमारी सरकारें देश भर में जनता की सेवा कर रही है।"

पश्चिम बंगाल जल रहा है यह सवाल पूछे जाने पर सीएम ने कहा - "अंदर की पोल खुल गई है...जिन-जिन लोगों ने वक़्फ़ बिल का विरोध किया , उनके वहां ही क्यों आग लगी है....? कांग्रेस का षड्यंत्र बेनक़ाब हुआ है। हम कह रहे थे कि यह गरीब मुसलमानो के हक़ की लड़ाई थी, इसलिए पूरे देश के मुस्लिम समाज ने इन विसंगतियों को जाना पहचाना। उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस और उनके सहयोगी दल ममता बनर्जी सहित सभी लोग माफी मांगेंगे। वक़्फ़ की भावना समझ कर समाज के खासकर ग़रीब , कमजोर तबके के मुसलमान भाइयो के साथ न्याय में साथ देंगे।"

Tags

Next Story