MP News: आबकारी ठेकेदारों को मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की चेतावनी, मेरे इलाके में अवैध शराब का कारोबार नहीं...

आबकारी ठेकेदारों को मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की चेतावनी, मेरे इलाके में अवैध शराब का कारोबार नहीं...
X

MP News : मध्य प्रदेश। मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल आबकारी ठेकेदारों को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। मंत्री ने कहा है कि, उनके विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार नहीं होना चाहिए।

मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने एक्स पर लिखा कि, मैंने मेरे विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। आपसे निवेदन है कोई भी जानकारी हो तो कृपया मेरे WhatsApp पर साझा करें।

दरअसल, राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को अवैध शराब की बिक्री और सरकारी योजनाओं में घुसकृ की शिकायत मिल रही थी। इसी शिकायत को ध्यान में रखते हुए मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने आबकारी ठेकेदारों को चेतवनी दी कि, गड़बड़ी पाए जाने पर अवैध कारोबार बंद करवा दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि, ठेकेदारों ने अवैध गतिविधि जारी रखी तो दुकान बंद करवा दी जाएगी। इसे लेकर कलेक्टर को भी तत्काल कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं।

राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल बरेली पीजी कॉलेज में गए थे। इस कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे। आबकारी ठेकेदारों को नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि, आबकारी ठेकेदार अपने अवैध कारोबार और नियम विरुद्ध चल रही दुकान बंद कर लें, नहीं तो बंद करा दिया जाएगा। मंत्री ने यह आश्वासन भी दिया कि, दो - तीन दिन में जनता को एक्शन दिखने लगेगा।

कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा को मिले यह आदेश :

मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा से कहा कि, उनका आदेश सरकार का आदेश है। शराब ठेकेदारों द्वारा संचालित अवैध गतिविधियों के खिलाफ एक्शन लिया जाए। उनके आदेश का अनिवार्यता से पालन किया जाए।

Tags

Next Story