MP News: सौरभ शर्मा की हो सकती है हत्या, परिवहन विभाग घोटाले को लेकर जीतू पटवारी का बड़ा दावा, मांगी सुरक्षा

सौरभ शर्मा की हो सकती है हत्या, परिवहन विभाग घोटाले को लेकर जीतू पटवारी का बड़ा दावा, मांगी सुरक्षा
X

सौरभ शर्मा की हो सकती है हत्या, परिवहन विभाग घोटाले को लेकर जीतू पटवारी का बड़ा दावा

MP News : मध्यप्रदेश। परिवहन विभाग में सैकड़ों करोड़ का घोटाला करने वाले सौरभ शर्मा की हत्या हो सकती है। यह दावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया है। उन्होंने सौरभ शर्मा की जान को खतरा बताते हुए उसके लिए सुरक्षा की मांग भी की है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा - बीते दस साल से परिवहन में भाजपा के दो मंत्री थे। चेकपोस्ट पर आज भी वसूली की जा रही है। पहले 70 प्रतिशत मंत्री और अधिकारी खाते थे अब यह 100 प्रतिशत हो गया है। भाजपा क्राइम और करप्शन की सरकार है। जब भी सौरभ शर्मा आएगा कई राज खुलेंगे। इसी कारण आशंका है कि, उसकी हत्या हो सकती है। सौरभ शर्मा को सुरक्षा दी जानी चाहिए। जो लोग सत्ता में है वे सभी संदिग्ध हैं।

आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त ने छापा मारा था। इस छापेमारी में लोकायुक्त ने करोड़ों की संपत्ति जब्त की थी। इसके बाद आयकर विभाग और अंततः ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

छापेमारी से पहले ही सौरभ शर्मा दुबई भाग गया था। जांच एजेंसियों द्वारा सौरभ शर्मा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है। उसके भारत लौटते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गिरफ्तारी से बचने के लिए सौरभ शर्मा ने अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी। इसके बाद भोपाल की अदालत ने सुनवाई करते हुए अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार नहीं की थी। सौरभ शर्मा के खिलाफ जांच का दायरा बढ़ाते हुए एजेंसियों ने अब परिजनों से पूछताछ की तैयारी भी कर ली है।

Tags

Next Story