MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों ने किया हमला, कई अन्य लोग घायल
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों ने किया हमला, कई अन्य लोग घायल
MP News : मध्यप्रदेश। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। हमले के कारण केंद्रीय मंत्री के साथ - साथ कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा शिवपुरी सेलिंग क्लब के पास हुआ है। जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे उसी समय मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने ग्वालियर के दौरे के दौरान एक गांव का दौरा भी किया। यहां केंद्रीय मंत्री ने शिवपुरी में सरपंच के भाइयों द्वारा मारे गए दलित युवक के परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने पुलिस को मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि शिवपुरी जिले के इंदरगढ़ गांव में पानी के कनेक्शन को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में नारद जाटव को गंभीर चोटें आई थीं, जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने 8 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है, जिनमें से 4 को हिरासत में लिया गया है।
शिवपुरी के इंदरगढ़ में कथित तौर पर बोरवेल से खेत में पानी देने की बात पर सरपंच पदम सिंह धाकड़ और उनके परिवार के लोगों ने 28 साल के दलित युवक को बेरहमी से पीटा था। पिटाई के चलते उसकी मौत हो गई। इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने इस मामले पर सरकार को घेरा है। सीएम मोहन यादव ने शिवपुरी में हुई इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मुआवजे की घोषणा भी की थी।