MP Vidhan Sabha Winter Session: विधायकों ने ली शपथ, खाद की बोरी लेकर कांग्रेस उतरी सड़कों पर
MP Vidhan Sabha Winter Session
MP Vidhan Sabha Winter Session : मध्यप्रदेश। विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। नवनिर्वाचित तीन विधायकों को सत्र की शुरुआत में शपथ दिलाई गई। इधर कांग्रेस विधायक ट्रैक्टर लेकर सड़क पर उतर गए हैं। कुछ विधायक विधानसभा के बाहर खाद की बोरी लेकर प्रदर्शन करते दिखाई दिए। जानकारी के अनुसार प्रदर्शन कर रहे विधायकों को पुलिस द्वारा विधानसभा से एक कोलोमीटर पहले ही रोक दिया गया है।
भोपाल में ट्रैक्टर रैली की शुरुआत करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा - मैदान की लड़ाई सदन तक लड़ेंगे। लाड़ली बहना को तीन हजार रुपए बड़ेने की बात कही थी वो भी नहीं हुआ। 2 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी जो अब तक अधूरा है। उमंग सिंघार ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। वहीं हेमंत कटारे ने कहा कि, हम "आखिरी सांस तक लड़ेंगे।"
इधर भाजपा नेता और मंत्री तुलसी सिलावट ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर चुटकी ली। उन्होंने दोहराया कि, 'बीजेपी जो कहती है वह करती है। उनके पास कुछ बचा नहीं है प्रदर्शन तो करने दो।'
चंबल की गहराइयों में दफन कांग्रेस :
कांग्रेस के विधानसभा घेराव को लेकर भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने कहा, चंबल की गहराइयों में दफन हो चुकी है कांग्रेस, बकवास के अलावा उनके पास कुछ नहीं बचा। भाजपा जनता के लिए जो काम कर रही है वो इन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा है।
देखिए वीडियो :