MP Viral Video: श्योपुर में सड़क पर टहलती दिखी चीता अग्नि, कुत्ते का शिकार कर जंगल में लौटी
MP Viral Video : श्योपुर में सड़क पर टहलती दिखी चीता अग्नि
MP Viral Video : मध्यप्रदेश। चीता स्टेट मध्य प्रदेश के श्योपुर (Sheopur) में सड़कों पर रात के समय चीता अग्नि (Cheetah Agni Kuno National Park) टहलती हुई दिखाई दी। सड़क पर टहलते हुए चीता अग्नि का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बताया जा रहा है कि, अग्नि चीता जंगल से बाहर आ गई थी। इसके बाद एक कुत्ते का शिकार करने के बाद कुछ देर शहर मैं घूमी और फिर जंगल में लौट गई।
कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में बीते दिनों चीता अग्नि को खुले में छोड़ा गया था। देर रात जब श्योपुर की सड़क पर चीता घूम रही थी तो उसके मूवमेंट को कैमरा में कैप्चर कर लिया गया। दुकानों के सीसीटीवी फुटेज में भी चीता को देखा गया है।
जानकारी के अनुसार, अमराल नदी के किनारे से चीता अग्नि स्टेडियम में घुसी थी। इसके बाद चीता ने एक कुत्ते का शिकार किया। इसके बाद चीता अग्नि शिवपुरी रोड से कलेक्टर कार्यालय होते हुए वापस कूनो नेशनल पार्क की ओर निकल गई।
वन विभाग के अनुसार, चीता अग्नि गोरस कलमी के पास भीमताल गांव के आस - पास है। अग्नि के साथ - साथ चीता वायु को भी जंगल में खुला छोड़ा गया था। वायु की लोकेशन मुरैना में पाई गई है। बता दें कि, दो चीता खुले घूम रहे हैं जबकि 10 चीते और 12 शावक बाड़े में हैं।
देखिये वीडियो :