Nursing Council: MP नर्सिंग काउंसिल के चेयरमैन और रजिस्ट्रार बर्खास्त, हाई कोर्ट के आदेश पर सरकार का एक्शन
MP NEWS: मध्य प्रदेश सरकार ने नर्सिंग काउंसिल के चेयरमैन डॉ. जितेन चंद्र शुक्ला और रजिस्ट्रार अनीता चंद को उनके पदों से हटा दिया है। सरकार ने यह कार्रवाई हाईकोर्ट के निर्देश पर की है। गुरुवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने चर्चित नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामले को लेकर राज्य सरकार को फटकार लगाई थी। इस सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह भी निर्देश दिए थे कि नर्सिंग काउंसिल के चेयरमैन डॉ. जितेन चंद्र शुक्ला के साथ ही रजिस्ट्रार अनीता चंद को 24 घंटे के अंदर उनके पदों से हटाया जाए।
इसके साथ ही सरकार ने मनोज सरियाम को नर्सिंग काउंसिल का नया चेयरमैन और कृष्ण कुमार रावत को रजिस्ट्रार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है, हालांकि अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है।
हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई कड़ी फटकार
सरकार के द्वारा किए गए अनुरोध पर हाईकोर्ट ने नाराजगी व्यक्त की। साथ ही कड़ी फटकार लगाई । कोर्ट ने कहा था कि पहले हुई गड़बड़ी से जुड़े अधिकारियों को काउंसिल में पदस्थ नहीं रखा जा सकता। वहीं गुरुवार के दिन हुई सुनवाई में सरकार ने आवेदन वापस ले लिया। वहीं आदेश का पालन करने के लिए शुक्रवार तक की मोहलत मांगी थी।
इसी के साथ शुक्रवार दोपहर को हाईकोर्ट के निर्देश पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। मनोज सरियाम को नर्सिंग काउंसिल के चेयरमैन और कृष्ण कुमार रावत को रजिस्ट्रार का अतिरिक्त प्रभार देते हुए नियुक्त किया गया हैं। फ़िल्हाल कृष्ण कुमार रावत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैं।।