उमरिया: हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मामला दर्ज…
![हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मामला दर्ज… हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मामला दर्ज…](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/07/1469092-umariya.webp)
उमरिया, (नवस्वदेश)। जिले के मानपुर में आयोजित बौद्ध प्रवचन में कथा वाचक द्वारा हिंदू देवी-देवताओं पर की गई आपत्तिजनक एवं अभद्र टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वीडियो को लेकर हिंदू संगठनों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने और कार्यक्रम को बंद कराने की मांग की थी।
मानपुर नगर परिषद में वार्ड क्रमांक एक में 31 जनवरी से 5 फरवरी तक बौद्ध प्रवचन एवं धम्मदेशना कार्यक्रम में प्रवचनकार आर.एल बौद्ध ने ये आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। कार्यक्रम का आयोजन उमरिया जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल के ससुर बालक दास पटेल तथा दुर्गेश बौद्ध (कुशवाहा) की ओर से किया गया था।
दो फरवरी के कार्यक्रम में की गईं अत्यंत अमर्यादित टिप्पणियों का वीडियो सामने आने के बाद मानपुर निवासी प्रयाग तिवारी ने हिन्दू संगठनों के साथ मानपुर थाने में शिकायत की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम रुकवाया और बीएनएस की धारा 196(1), 299, 353(1) सी, 3 (5) के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
लोग इस बात पर भी नाराज हैं कि आपत्ति के बावजूद थाना प्रभारी वहां हुए अपने सम्मान में शामिल हुए। मंच पर आयोजनकर्ताओं के साथ थानेदार की तस्वीरें भी सामने आई हैं। लोगों ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले यू-ट्यूब चैनल को बंद करने की भी मांग की है।
इनका कहना है
“मामला गंभीर है हम पूरे मामले की जांच करा रहे हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जायेगी।” - निवेदिता नायडू, पुलिस अधीक्षक, उमरिया
“विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीआई मानपुर की उक्त कार्यक्रम के दौरान मंच में सम्मान के फोटो, वीडियो देखने और जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।” - प्रतिपाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उमरिया