​Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर भेड़ाघाट समेत ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की भीड़, ब्रह्म मुहूर्त में लगाई आस्था की डुबकी

मकर संक्रांति पर भेड़ाघाट समेत ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की भीड़, ब्रह्म मुहूर्त में लगाई आस्था की डुबकी
X

​Makar Sankranti 2025 : मध्य प्रदेश। मकर संक्रांति के अवसर पर ओम्कारेश्वर, भेड़ाघाट, गौरीघाट समेत नर्मदा और क्षिप्रा में हजारों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे है। ऐसे ही नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में डुबकी लगाई। ब्रह्म मुहूर्त से ही घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सभी ने सूर्य नारायण को अर्घ्य देकर अपने दिन की शुरुआत की है।

सेवड़ा में भी पवित्र धार्मिक स्थल

दतिया जिले के उनाव के साथ ही सेवड़ा (Sevra) में भी एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है, जहां भगवान ब्रम्हाजी के चार पुत्रों ने सिंध नदी (Sindh River) में सनकुआ (Sankua) में तपस्या की थी। यह स्थल भी मकर संक्रांति के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत पवित्र माना जाता है।

ओंकारेश्वर में मकर संक्रांति की विशेष पूजा

ओंकारेश्वर (Omkareshwar) के ज्योतिर्लिंग (Jyotirling) मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर पूजा का विशेष महत्व है। यहां के पुजारी ने बताया कि मकर संक्रांति पर भोलेनाथ को तिल और तिल से बने खाद्य पदार्थों का भोग अर्पित किया जाता है, जो भगवान विष्णु के शरीर से जुड़े होने का प्रतीक है। इस दिन तिल के उबटन से स्नान करने का भी रिवाज है, जिसे पुण्य और सुख-शांति का संकेत माना जाता है। ओंकारेश्वर में मकर संक्रांति के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है, जो यहां नर्मदा नदी (Narmada River) के सुंदर तट पर स्नान करके दर्शन करते हैं।

अमरकंटक में मकर संक्रांति का उल्लास

अनूपपुर जिले में स्थित पवित्र नगरी अमरकंटक (Amarkantak) में भी मकर संक्रांति के पर्व पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु नर्मदा स्नान करने पहुंचे हैं।

खंडवा में ओंकारेश्वर का धार्मिक महत्व

खंडवा में स्थित ओंकारेश्वर तीर्थ (Omkareshwar Tirth) का माहौल इस समय अत्यधिक धार्मिक हो गया है। यहां मकर संक्रांति के अवसर पर शिव भक्त ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग (Omkareshwar Jyotirling) के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद यहां श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जो भगवान ओंकारेश्वरऔर मां नर्मदा के दर्शन कर अपनी भक्ति को प्रगट कर रहे हैं।


Tags

Next Story