CM मोहन यादव के एक साल: आज MP सरकार पेश करेगी रिपोर्ट कार्ड; कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछ लिए 11 सवाल

आज MP सरकार पेश करेगी रिपोर्ट कार्ड; कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछ लिए 11 सवाल
X

आज MP सरकार पेश करेगी रिपोर्ट कार्ड; कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछ लिए 11 सवाल

मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव गुरुवार को सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। सीएम मोहन यादव सरकार गठन के 1 साल पूरा होने पर मिंटो हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम यादव के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे। रिपोर्ट कार्ड पेश करने से पहले ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार से 11 सवाल पूछ लिए हैं।

जानकारी के अनुसार मिंटो हॉल में दोपहर 12 बजे सरकार रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी। इसमें बताया जाएगा कि, सरकार ने बीते एक साल में क्या कुछ किया है। सरकार द्वारा जनता के हित में लिए गए फैसलों को भी रिपोर्ट में शामिल किया गया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पूछे ये सवाल -

(1) मध्यप्रदेश की मोहन सरकार का एक साल पूरा हो रहा है। युवाओं, किसानों, आदिवासियों, महिलाओं और दलितों को चुनाव घोषणा पत्र में सुहाने सपने दिखाए गए थे, वो अभी तक पूरे क्यों नहीं हुए?

(2) भाजपा ने युवाओं को 2 लाख नौकरियां देने की बात सरकार ने की थी, इस वादे का क्या हुआ, कितनों को नौकरी दी गई? मौन यादव जी बताएं प्रदेश के युवाओं को नौकरी कब मिलेगी?

(3) किसानों से 3100 रुपए क्विंटल धान खरीदी की बात की गई थी, गेहूं खरीद का भी वादा किया गया था। किसान अभी भी एमएसपी को लेकर परेशान है। सारे वादे खोखले साबित हुए। प्रदेश के किसानों का दुख दर्द कब दूर होगा?

(4) महिलाओं को लाडली बहना योजना में आपने 3000 रुपए महीना देने का वादा किया था! मगर, मोहन यादव जी मौन हैं? क्या ये प्रदेश की बहनों के साथ छल नहीं है?

(5) मोहन यादव जी आपने विदेश में सैर सपाटा तो खूब कर लिया! न जाने कौन-कौन से जानवर देख लिए। अब ये बताएं कि इन्वेस्टर समिट से प्रदेश में कितना पैसा आया और उससे कितने युवाओं को रोजगार मिलेगा? सिर्फ एमओयू साइन होना इन्वेस्टमेंट नहीं होता!

(6) भाजपा ने युवाओं, किसानों की और महिलाओं की बात तो खूब की, लेकिन घोषणा पत्र में जो वादे प्रदेश की जनता से किए थे, उनमें कितने पूरे हुए? मौन यादव जी जनता घोषणा पत्र में किए वादों पर जवाब मांग रही है?

(7) प्रदेश में आदिवासियों और दलितों के साथ अत्याचार की घटनाएं बढ़ी है, कानून-व्यवस्था की भी धज्जियां उड़ गई। सरकार ने इस दिशा में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया, आप किस बात का इंतजार कर रहे हैं?

(8) वर्तमान वित्त वर्ष में सरकार अब तक लगभग 25 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है। मौन यादव जी बताएं इस कर्ज से जनता का क्या भला हुआ? कहीं ये कर्ज आप अपने प्रचार पर तो खर्च कर रहे? जनता को जवाब दीजिए?

(9) मोहन यादव जी आपको मौन यादव गलत नहीं कहा जाता, आप कभी मुद्दों पर बात नहीं करते! मंच पर भी आपकी भाव भंगिमाएं जिम्मेदार मुख्यमंत्री की कम हवाबाज नेता की ज्यादा बनी है, बताइए कि ऐसा क्यों?

(10) ओबीसी को 27% आरक्षण कब मिलेगा? देश के कई राज्यों में ओबीसी को 27% आरक्षण मिल रहा है, मगर मध्यप्रदेश में यह आरक्षण 14% ही है। सरकार इस मामले में क्या कर रही है?

(11) मध्यप्रदेश में "पेसा कानून" का क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण आदिवासी समुदायों को उनके अधिकारों का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरकार बताए आदिवासी समुदायों को पेसा कानून के तहत उनके अधिकार मिलेंगे?

भाजपा का पलटवार -

भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, 'मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की सरकार के सफल एक वर्ष उपलब्धियों से भरे हुए है। जीतू पटवारी जी , मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की प्रदेश में निवेश के लिये की गयी यूके - जर्मनी की यात्रा के सुखद परिणाम।'

'फ़ार्मा और कंज्यूमर हेल्थ प्रोडक्ट की दुनिया की बड़ी कंपनियों में से एक "हेलियॉन ग्रुप" पीथमपुर के स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क में 2 हज़ार करोड़ से अधिक का निवेश करने जा रहा है। इससे क़रीब दो हज़ार लोगो को रोज़गार के अवसर भी प्राप्त होंगे...कंपनी का दल जमीन पसंद करने भी आ गया है...कंपनी के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से इस यात्रा के दौरान मुलाकात की थी। ये तो अभी शुरुआत है, प्रदेश में करोड़ो का निवेश आयेगा , लाखो लोगो को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे...जो कहा - उसे पूरा भी किया।'

Tags

Next Story