GIS Bhopal: पीएम मोदी के शेड्यूल में किया गया बदलाव, इस वजह से बढ़ाया कार्यक्रम आगे

PM Modi Bhopal Visit
X

PM Modi Bhopal Visit 

GIS BHOPAL PM Modi Schedule Change : मध्य प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव किए गए हैं। बताया जा रहा है कि, संवेदनशीलता दिखाते हुए पीएम मोदी ने अपना कार्यक्रम आगे बढ़ा लिया है। कार्यक्रम आगे बढ़ाए जाने की वजह छात्रों की परीक्षा है।

विद्यार्थियों के हित में परिवर्तन करते हुए पीएम मोदी ने संवेदनशीलता दिखाई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी शुभ 9.45 बजे जीआईएस कार्यक्रम स्थल के लिये रवाना होने वाले थे। सोमवार को विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा होने से प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यक्रम को 15 मिनिट आगे बढ़ाते हुए 10 बजे का कार्यक्रम निर्धारित किया।

प्रधानमंत्री मोदी अब प्रात: 10 बजे कार्यक्रम स्थल के लिये रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने यह निर्णय विद्यार्थियों को अपने परीक्षा केन्द्र पर आसानी से पहुँचने के लिये लिया। इससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुँचने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विद्यार्थियों के हित में लिये गये इस निर्णय पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की संवेदनशीलता हमें सदैव प्रेरित करती है।प्रधानमंत्री मोदी विद्यार्थियों और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये सदैव संवेदनशील रहते हैं और समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम कर उनका मनोबल भी बढ़ाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी का "परीक्षा पर चर्चा" कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिये अत्यंत लोकप्रिय और प्रेरणादायी सिद्ध हो रहा है।

Tags

Next Story