टीआई को लेकर छिंदवाड़ा में गरमाई सियासत: विवेक बंटी साहू बोले - कमलनाथ जी पुलिस ने धुलाई चालू कर दी तो...;कांग्रेस - माफी मांगे सीएम

विवेक बंटी साहू बोले - कमलनाथ जी पुलिस ने धुलाई चालू कर दी तो...;कांग्रेस - माफी मांगे सीएम
X

मध्य प्रदेश। टीआई को लेकर छिंदवाड़ा में सियासत तेज हो गई है। पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भरे मंच से टीआई को हड़काया अब भाजपा सांसद विवेक बंटी साहु द्वारा की गई टिप्पणी सुर्खियों में हैं। कांग्रेस ने मांग की है कि, विवेक बंटी साहू की टिप्पणी के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव को माफी मांगनी चाहिए।

विवेक बंटी साहू द्वारा कमलनाथ पर दिया बयान -

"उनको सोचना चाहिए कि, जब छिंदवाड़ा की जनता ने उनकी धुलाई कर दी, अगर पुलिस ने उनकी धुलाई करना चालू कर दी तब कहां जाएंगे।"

कमलनाथ ने हर्रई में बयान दिया था कि, "कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी हम भी देखेंगे। अपनी वर्दी आप सुरक्षित रखिए। कोई होते हैं भाजपा का बिल्ला अपनी जेब में रखते हैं और कोई बिल्ला ऊपर लगा लेते हैं। पुलिस - प्रशासन जनता की सुरक्षा के लिए, जब यह किसी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं तो दुःख होता है।"

विवेक बंटी साहू की टिप्पणी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा - "अहंकार में डूबे भाजपा के प्यादे अब बेशर्मी की हद पार कर रहे हैं! छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को लेकर दिया गया बयान न केवल निंदनीय नहीं, बल्कि भाजपा के बेलगाम बयानों का भी सबूत है। कमलनाथ जी के योगदान का आकलन करना, भाजपा के किसी भी नेता के बस की बात नहीं है! यही कारण है, यह अब बेतुके बयान से अपने चरित्र और नासमझी का प्रदर्शन कर रहे हैं! सीएम मोहन यादव इस शर्मनाक बयान के लिए तत्काल माफी मांगें।"

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कमलनाथ द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, "यह में नहीं जान सकता हूँ कि कमलनाथ जी बहुत वरिष्ठ नेता है , वो टीआई से क्यों खफा रहते हैं...अभी तो उनकी पार्टी के नेता ही उनके साथ अन्याय कर रहे हैं , अब हम क्या कर सकते हैं।"

Tags

Next Story