Jabalpur Accident: जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराकर रांग साइड पहुंची गाड़ी की बस से टक्कर, 6 लोगों की मौत

Jabalpur Accident
X

Jabalpur Accident

Jabalpur Accident : मध्य प्रदेश। जबलपुर में सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा जबलपुर के पहरेवा इलाके में खितौला थाना क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि, प्रयागराज से जबलपुर जा रही तेज रफ़्तार गाड़ी पहले डिवाइडर से टकराई इसके बाद पेड़ से टकराते हुए गलत साइड पर पहुंच गई। यहां गाड़ी की टक्कर जबलपुर से कटनी जा रही बस से हो गई। इस हादसे में जहां 6 लोगों की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

इस हादसे में घायल हुए लोगों को सिहोरा अस्पताल में भर्ती किया गया। इस अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हादसे के बाद चारों ओर अफरा - तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि, हादसे के बाद बस घटनास्थल से रवाना हो गई। बस का नंबर पता नहीं चल पाया है।

मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब इस मामले की जांच में लग गई है। शुरूआती तौर पर हादसे की वजह गाड़ी की तेज रफ़्तार बताई जा रही है।

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि, "पतरेवाला के पास हाईवे पर एक तूफान वाहन ने बस को टक्कर मार दी, जिससे छह लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सिहोरा अस्पताल में चल रहा है, जबकि बस मौके से भाग गई। बस का नंबर अज्ञात है। यह जबलपुर से कटनी जा रही बस से टकरा गई। वाहन में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।"

Tags

Next Story