ग्वालियर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की...

X
By - Swadesh Digital |2 Nov 2024 5:50 AM
Reading Time: ग्वालियर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ग्वालियर में शिवपुरी लिंक रोड स्थित केदारधाम में आयोजित संघ विचार परिवार के विविध संगठनों के प्रचारकों के प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने हेतु ग्वालियर प्रवास पर हैं। पांच दिवसीय इस वर्ग के तीसरे दिन शनिवार को सुबह लक्ष्मी बाई समाधि पर पहुंचे एवं समाधि स्थल पर रानी लक्ष्मी बाई को पुष्पांजलि अर्पित की।
साथ ही डॉ. मोहन भागवत ने शिलालेख एवं समाधि स्थल का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम उपरांत डॉ. मोहन भागवत वापस केदारपुर रवाना हुए। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे, साथ ही जिला प्रशासन से कलेक्टर, एसपी एवं निगम आयुक्त उपस्थित थे।
Next Story