MP News: मुश्किल में RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी, रोजाना हो रही शिकायत, इस बार जान से मारने की धमकी देने का आरोप
मुश्किल में RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी
MP News : मध्यप्रदेश। आरटीआई द्वारा व्यापमं घोटाले को उजागर करने वाले आशीष चतुर्वेदी (Ashish Chaturvedi) आज कल सुर्ख़ियों में हैं। उनके खिलाफ आए दिन थाने में शिकायत पहुंच रही है। इस बार उन पर आरोप लगाया गया है कि, उन्होंने एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी है।
आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी पर पहले ही एसएएफ के कर्मचारियों द्वारा शिकायत की गई है। अब जनसुनवाई में आशीष चतुर्वेदी के खिलाफ नया मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा आशीष चतुर्वेदी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।
आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी के खिलाफ आलोक रघुवंशी नाम के व्यक्ति जनसुनवाई में पहुंचे हैं। दो दिन पहले ही आशीष चतुर्वेदी के खिलाफ एसएएफ कर्मचारियों ने गाली - गलौज और प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था।
आलोक रघुवंशी का आरोप है कि, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र इलाके में महल गांव में बिल्डर द्वारा नाले पर अतिक्रमण किया जा रहा है। इसे लेकर विभाग में शिकायत मेरे द्वारा की गई। जांच शुरू होने पर मुझे एसडीएम कार्यालय बुलाया गया। कार्यलय में एक व्यक्ति ने मुझे पर्ची पर लिखकर फोन नंबर दिया। जब मैंने उस नंबर पर बात की तो फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने अपनी पहचान आशीष चतुर्वेदी बताई।
आरोप लगाया गया है कि, आशीष चतुर्वेदी ने फ़ोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए शिकायत वापस लेने के लिए कहा है। इस पूरे मामले में आशीष चतुर्वेदी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। जनसुनवाई में सामने आए इस मामले पर पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है।