रतलाम: शराब तस्करों के खिलाफ सैलाना MLA कमलेश्वर डोडीयार सख्त, लुक बदलकर अवैध शराब से भरी बोलेरो गाड़ी पकड़ी

शराब तस्करों के खिलाफ सैलाना MLA कमलेश्वर डोडीयार सख्त, लुक बदलकर अवैध शराब से भरी बोलेरो गाड़ी पकड़ी
X

रतलाम, मध्य प्रदेश। शराब तस्करों के खिलाफ सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडीयार (Sailana MLA Kamleshwar Dodiyar) ने मुहीम शुरू कर दी है। उन्होंने लुक बदलकर अवैध शराब से भरी बोलेरो गाड़ी पकड़ी है। वे शराब से लदे वाहन के आगे सड़क पर बैठकर तब तक पुलिस का इंतजार करते रहे जब तक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया।

विधायक कमलेश्वर डोडियार ने एक्स पर बताया कि, 'सरवन थाना क्षेत्र के बड़ी खुर्द गाँव में सितला माता मंदिर के पास अवैद्य शराब से भरी गाड़ी रोककर पुलिस को सूचना दे दी है! पुलिस के आने तक गाड़ी के पास सड़क किनारे बैठा हूँ!'

विधायक कमलेश्वर डोडियार द्वारा सूचित किए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध शराब जब्त की। इसके पहले भी उन्होंने अवैध शराब से भरी गाड़ी पकड़ी थी। बताया जा रहा है कि, विधायक ने अवैध शराब से भरी गाड़ी का पांच किलोमीटर तक पीछा किया। इसके बाद तस्कर अवैध शराब की गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद विधायक बोलेरो गाड़ी के सामने बैठ गए। गाड़ी के अंदर भारी मात्रा में शराब बरामद हुई।

बता दें कि, तीन दिन पूर्व भी विधायक कमलेश्वर डोडियार ने अवैध शराब से भारी गाड़ी पकड़ी थी। इसके बाद रावटी थाना पुलिस ने 16 पेटी शराब जब्त कर केस दर्ज किया था। अब विधायक ने सरवन थाना क्षेत्र के खुर्द गांव के पास से अवैध शराब बरामद की है।

Tags

Next Story