Saurabh Sharma Case: भोपाल में मिला 52 किलो सोना किसका? उमंग सिंघार बोले - सौरभ शर्मा का नार्को टेस्ट हो

Saurabh Sharma Case : मध्य प्रदेश। पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में लगातार सियासत बढ़ती जा रही है। भोपाल में मिला 52 किलो सोना किसका है इस सवाल का जवाब अब तक जांच एजेंसियों को पता नहीं चला है। लंबी पूछताछ के बावजूद सभी जांच एजेंसियां खाली हाथ हैं। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोरभ शर्मा का नार्को टेस्ट करवाए जाने की मांग की है।
उमंग सिंघार ने कहा - "कौन बताएगा कि कार से मिला 52 किलो सोना किसका है। सौरभ शर्मा मामले को सरकार धीरे-धीरे कमजोर करने की साजिश कर रही है। चार एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही है, पर इनमें आपस में ही तालमेल नहीं।"
"Lokayukt की भूमिका संदिग्ध होती जा रही है। ED और IT ने भी सौरभ शर्मा से पूछताछ की, पर तीनों एजेंसियां 52 किलो सोने के असली वारिस का पता नहीं कर सकी। DRI भी सोना तस्करी की जांच में लगी है, पर कुल मिलाकर मामले को गोलमाल करने की कोशिश ज्यादा लग रही है। ऐसे में संदेह का लाभ सौरभ शर्मा और उसके राजदार साथियों को मिलेगा और इनकी अनुपातहीन संपत्ति का सही पता नहीं चलेगा।"
"वे बड़े मगरमच्छ भी सामने नहीं आ पाएंगे, जिनकी संपत्ति सौरभ शर्मा के जरिये बढ़ रही थी। सच जानने के लिए सौरभ शर्मा का नार्को टेस्ट क्यों नहीं कराया जा रहा, क्या सरकार को खतरा है कि वो बड़े मगरमच्छों का नाम न ले दे। इस मामले को भी सरकार व्यापम समेत दूसरे घोटालों की तरह गोलमाल करने में लगी है और एजेंसियां भी इसी काम में सहयोगी बनी हैं।"